सोशल मीडिया पर आए दिन पाकिस्तान की किसी न किसी हरकत के वजह से उनका मजाक बनता है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियों में पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में सुक्कुर के रोहरी रेलवे स्टेशन पर आवाम एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन की स्क्रीन पर लॉस एंजेलिस लिखा दिख रहा है।
वीडियो बनाने वाला शख्स ट्रेन को दिखाते हुए कहता है... 'ये देखिए जनाब ये पाकिस्तान रेलवे है और ये ट्रेन जा रही है इस वक्त रोहड़ी से लॉस एंजेलिस। ये देखिये ये लॉस एंजेलिस की ट्रेन है जो कि सक्कर के स्टेशन से रवाना हो चुकी है। आप हमारी रेलवे का हाल देख सकते हैं। पाकिस्तान रेलवे लॉस एंजेलिस जा रही है।’
लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो का खूब मजाक उड़ा रहे है। वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब देश के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद से इस वीडियो और लॉस एंजेलिस तक जाने वाली ट्रेन को लेकर सवाल पूछा गया तो शेख ने कहा अल्लाह ने चाहा तो पाकिस्तान की ट्रेन एक दिन लॉस एंजेलिस भी जाएगी।
इसके बाद लोगो ने शेख राशिद का भी खूब मजाक उड़ाया।