पाकिस्तान के घुसपैठियों ने इस बार फिर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की है। कच्छ की खाड़ी में से कुछ पाकिस्तानी कमांडोज के गुजरात के इलाके में घुसने की खबर आई है। भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने यह जानकारी दी है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान बहुत बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। इन घुसपैठियों की सूचना मिलने के बाद नौसेना ने गुजरात के सभी तटीय इलाकों पर अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि गुजरात कोस्ट गार्ड को भारत के ख़ुफ़िया विभाग से यह सूचना मिली है कि कुछ प्रशिक्षित कमांडो ने कच्छ की खाड़ी में घुसपैठ की है। इन घुसपैठियों के बारे में जानकारी है कि यह पानी के अंदर हमला करने में समर्थ है और वह किसी भी बंदरगाह और जहाजों को निशाना बना सकते है।

घुसपैठ की जानकारी मिलते ही तटीय इलाकों में सभी सरकारी और निजी बंदरगाहों को एडवाइजरी जारी कर दी है। इन सभी कंपनी को सिक्योरिटी लेवल-1 का अलर्ट जारी किया गया है। बंदरगाहों के आसपास के सभी लोग, अधिकारी और कर्मचारियों को सूचना दी गई है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की खबर तुरंत प्रशासन को दें।

ख़ुफ़िया एजेंसियों को इस घुसपैठ की जानकारी मिलने के बाद सभी बंदरगाहों, कोस्ट गार्ड, पोर्ट प्राधिकरण, कस्टम, कोस्टल पुलिस और नेवी को पूरी तरह से तटीय इलाकों में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। इस सूचना के बाद बंदरगाहों के इलाकों में सुरक्षा बलों की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है।