फिदायीन बन कर पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा ने दी पीएम मोदी को बम से उड़ने की धमकी

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
फिदायीन बन कर पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा ने दी पीएम मोदी को बम से उड़ने की धमकी

अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से भारत को डराने का ड्रामा करने वाली पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा एक बार फिर से नये ड्रामे के साथ ट्विटर पर आई हैं। रबी पीरजादा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करते हुए धमकी दी। रबी ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की जिसमे उन्होंने विस्फोटकों से भरी जैकेट पहनी है।

रबी की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। रबी पीरजादा ने कैप्शन में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। रबी ने यह फोटो 22 october को रात 10 बजे शेयर किया। ट्विटर यूजर्स उनकी इस ड्रेस को लेकर चुटकी ले रहे हैं। भारत के एक यूजर का कहना है कि रबी खुद को कराची फैशन वीक के लिए तैयार कर रही हैं। दूसरे यूजर का कहना है कि कहीं वह दिवाली के मौके पर फट न जाए।

खुद देखिये लोग किस तरह उनका मजाक बना रहे है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी रबी पीरजादा ने एक वीडियो शेयर करते हुए भारत और प्रधानमंत्री मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमला करने की बात करते हुए देखी गई थी। जब इस वीडियो को गौर से देखा गया तो पता चला कि इस वीडियो में दिखाए गए सांप और मगरमच्छ दरअसल खिलौने की दुकान से खरीदे हुए हैं।

GO TOP