फ्रांस में मोदी का ज़बरदस्त स्वागत देख पाकिस्तानी मंत्री को लगी मिर्ची, ट्विटर पर उगला जहर

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
फ्रांस में मोदी का ज़बरदस्त स्वागत देख पाकिस्तानी मंत्री को लगी मिर्ची, ट्विटर पर उगला जहर

फ्रांस में जी-7 समिट आयोजित होने वाला है और इसी आयोजन में शिरकत करने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फ्रांस पहुंचे हैं।  इस दौरान जा पीएम मोदी फ़्रांस की राजधानी पेरिस के एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए सैकड़ों भारतीय वहां मौजूद थे। फ्रांस में इस प्रकार का स्वागत देख कर पाकिस्तान के एक मंत्री को अच्छा नहीं लगा और उसने इसकी आलोचना शुरू कर दी।

बता दें की जब मोदी पेरिस के एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां भाई मौजूद भारतीय मूल के लोगों में कई मुस्लिम भी मौजूद थे। इन्ही में से एक गुजराती मुस्लिम युवक ने मोदी की खूब तारीफ की। इस वाक्ये का एक वीडियो भी पीएमओ के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया।

इस वीडियो को पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने भी देखा और इसे देखते ही उन्हें मिर्ची लग गई। मोदी का इतना ज़बरदस्त स्वागत वे पचा नहीं पा रहे हैं। इसीलिए उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इस स्वागत का मजाक उड़ाना चाहा पर उनका दाव उलटा पड़ गया और लोग उन्हें ही ट्रोल करने लग गए।

पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट में वायरल वीडियो को कोट करते हुए लिखा की  “कितने पैसे लग गए इस ड्रामे में?”

फवाद चौधरी को इस ट्वीट भारतीय लोगों ने खूब ट्रोल किया। देखें उनकी ट्रोलिंग वाली कुछ ट्वीट।

GO TOP