फ्रांस में जी-7 समिट आयोजित होने वाला है और इसी आयोजन में शिरकत करने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फ्रांस पहुंचे हैं। इस दौरान जा पीएम मोदी फ़्रांस की राजधानी पेरिस के एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए सैकड़ों भारतीय वहां मौजूद थे। फ्रांस में इस प्रकार का स्वागत देख कर पाकिस्तान के एक मंत्री को अच्छा नहीं लगा और उसने इसकी आलोचना शुरू कर दी।
बता दें की जब मोदी पेरिस के एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां भाई मौजूद भारतीय मूल के लोगों में कई मुस्लिम भी मौजूद थे। इन्ही में से एक गुजराती मुस्लिम युवक ने मोदी की खूब तारीफ की। इस वाक्ये का एक वीडियो भी पीएमओ के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया।
Warm welcome, warm conversations.
— PMO India (@PMOIndia) August 22, 2019
A glimpse of how Indians based in France welcomed PM @narendramodi. pic.twitter.com/IDWijoNfoD
इस वीडियो को पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने भी देखा और इसे देखते ही उन्हें मिर्ची लग गई। मोदी का इतना ज़बरदस्त स्वागत वे पचा नहीं पा रहे हैं। इसीलिए उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इस स्वागत का मजाक उड़ाना चाहा पर उनका दाव उलटा पड़ गया और लोग उन्हें ही ट्रोल करने लग गए।
पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट में वायरल वीडियो को कोट करते हुए लिखा की “कितने पैसे लग गए इस ड्रामे में?”
Kitnay paisey lag gaye iss dramay pe? https://t.co/6ZeSIRNDnA
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) August 22, 2019
फवाद चौधरी को इस ट्वीट भारतीय लोगों ने खूब ट्रोल किया। देखें उनकी ट्रोलिंग वाली कुछ ट्वीट।
Jitne pe tune islam qubool kiya tha
— R E B E L (@GadhviLaxman) August 23, 2019
बस उतने ही जितनी तेरे मुल्क की औकात नहीं .. भिखमंगे
— Sharma Ji Ka Ladka (@chalo_ghoomne) August 23, 2019
Ye bhikari fawad khud ke jaisa sabko samjhta hai
— प्रदीप राष्ट्रहित सर्वप्रथम (@PradipRevankar) August 23, 2019
Yeh Bohri musalman hain, hard working businessmen and true Muslims. Tum jaise 500 Ko ek Bohri kharid lega.
— Being Sarika (💯% follow for follow) (@Maango_maan) August 22, 2019
Tere mulk ki aukat se baahar ki baat hai ,, mat puch ,,attack aa sakta hai #bhikhari_pakistan
— # जज़्बाती संघी 🔯🔱 (@Farjitutor) August 22, 2019
bss utney hi deke tu paida hua tha. :)
— Deewan. (@Spoof_Junkey) August 23, 2019
Fawad, you can’t buy love and respect. Just like you can’t buy Kashmir which has always been and will be part of India. Good luck mate!
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 22, 2019