बालाकोट स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की वायुसेना डरी हुई है जिसकी वजह से वह युद्धक विमान समझकर भारत के यात्री विमानों को भी घेरने लगी है। पाकिस्तानी वायुसेना ने पिछले महीने ही नई दिल्ली से काबुल जा रहे स्पाइसजेट के विमान को भारतीय वायुसेना का विमान समझकर घेर लिया था। बाद में हकीकत का पता चलने पर स्पाइसजेट के विमान को पाकिस्तान के एफ-16 विमानों ने अफगानिस्तान सीमा तक सुरक्षित पहुंचा दिया।
यह घटना 23 सितंबर की है। स्पाइसजेट का यात्री विमान (फ्लाइट एसजी-21) नई दिल्ली से काबुल की उड़ान पर था और वह पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के ऊपर उड़ रहा था। तभी पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमानों ने उसे दोनों ओर से घेर लिया। इस विमान में 120 यात्री सवार थे। स्पाइसजेट के पायलट को एफ-16 विमानों के पायलटों ने हाथ के इशारे से विमान की ऊंचाई कम करने के साथ नीचे लाने को कहा। स्पाइसजेट के विमान के कॉल साइन कोड 'एसजी' को पाकिस्तान के एटीसी ने 'आइए' समझ लिया था। उसे लगा कि यह इंडियन आर्मी या इंडियन एयरफोर्स का विमान है।
इसका एलर्ट उसने पाकिस्तानी वायुसेना को भेज दिया, जिसमें तुरंत ही स्पाइसजेट के विमान के पीछे दो एफ-16 विमानों को भेज दिया। जिस समय एफ-16 विमानों के पायलट स्पाइसजेट के विमान के समानांतर उड़ रहे थे तो स्पाइसजेट के कई यात्रियों ने उन्हें देखा। स्पाइसजेट के पायलटों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत यात्रियों से खिड़कियों के शटर बंद करने और शांत रहने को कहा।
पाकिस्तानी एटीसी को सूचित किया कि यह भारत की निजी एयरलाइंस स्पाइसजेट का यात्री विमान है जो कि अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार नई दिल्ली से काबुल जा रहा है। डीजीसीए ने इस घटना की पुष्टि की है।