बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे के घर मिला हथियारों का बड़ा ज़ख़ीरा

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे के घर मिला हथियारों का बड़ा ज़ख़ीरा

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित घर से यूपी पुलिस ने कई विदेशी-देशी असलहे एवं हजारों की संख्या में कारतूस बरामद किए हैं। इस छापेमारी में लखनऊ पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी मौजूद थी। गुरुवार को पुलिस सारे असलहे लखनऊ ले आई।

गुरुवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि महानगर कोतवाली में 12 अक्टूबर को मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के मामले में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि अब्बास की लोकेशन दिल्ली में है। जिसके लिए हमारी टीम ने दिल्ली पहुंचकर दिल्ली की स्थानीय पुलिस से सहायता मांगी। अब्बास अंसारी के बसंतकुंज स्थित किराए के मकान का पुलिस को पता चला तो सर्च वॉरंट के आधार पर पुलिस ने बुधवार को यहां छापेमार कार्यवाही की।

सूत्रों के अनुसार, कई महीनों से एसटीएफ मुख्तार और उसके करीबियों के नाम से जारी शस्त्र लाइसेंसों की पड़ताल कर रही थी। जिसमे पता चला कि डबल बैरेल बंदूक अब्बास के लखनऊ के पते पर बने लाइसेंस पर खरीदी थी।

इस लाइसेंस को डीएम की अनुमति के बिना दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करवा लिया गया था। अब्बास ने लाइसेंस ट्रांसफर होने के बाद 5 असलहे और खरीदे थे। असलहे दिल्ली एवं यूपी दोनों जगह उपयोग किए जा रहे थे।

पुलिस की टीम को छापेमारी में अब्बास के घर से स्लोवेनिया से मंगवाई गई सिंगल बैरल गन, इटली की डबल बैरल बंदूक, लखनऊ से खरीदी गई साउथ कैटाफिल की मैगनम राइफल, मेरठ से खरीदी गई यूएस मेक रिवॉल्वर, दिल्ली से खरीदी गई डबल बैरल गन, सात अलग-अलग बोर के बैरल, स्लोवेनिया से आयात की गई राइफल, ऑस्ट्रिया की तीन पिस्टल की बैरल, एक लोडर और अलग-अलग बोर के 4,331 कारतूस, ऑस्ट्रिया की दो मैगजीन, बरामद हुए है।

GO TOP