जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले में हमारे 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और कई घायल हुए। जिसके कारण पूरे देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। इस घटना के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पाकिस्तान के गायकों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है।

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने म्यूजिक कम्पनीज को आदेश देते हुए कहा की वो किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम न करें। बता दे MNS के नेता अमेय खोपकर ने कहा, की हमने सारे इंडियन म्यूजिक कम्पनीज जैसे- टी-सीरीज, वीनस म्यूजिक, सोनी म्यूजिक, जी म्यूजिक आदि को कहा की वो किसी भी पाकिस्तानी गायकों के साथ न करें, यदि आपका कोई भी प्रोजेक्ट चल रहा है तो इसे तुरंत बंद कर दे। यदि वे किसी के साथ काम भी करते हैं तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।

हाल ही में, भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज़ ने पाकिस्तानी गायक जैसे-  राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के साथ दो अलग-अलग सिंगल्स के लिए काम किया था। लेकिन MNS की चेतावनी के बाद, उन्होंने अपने गाने कंपनी के यूट्यूब चैनल से हटा दिए हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ इसके पहले भी 2016 उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने के लिए दो दिन का समय दिया गया था।

इसके अलावा अभिनेता और भाजपा सांसद परेश रावल ने भारतीय समाचार चैनलों से अपने शो पर किसी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाने की अपील की है और कहा की हमारे घरों में उन पागल कुत्तों को आने अनुमति नहीं है। ये रहा ट्वीट :

गानों के अलावा पाकिस्तानी कलाकारों को हिंदी सिनेमा से भी बॉयकट किया जा रहा है। हाल ही में सबा कमर ने हिंदी फिल्म “हिंदी मीडियम“ से डेब्यू किया था लेकिन अब इसके दूसरे पार्ट के लिए सबा की जगह राधिका आप्टे को कास्ट किया जा रहा है।