जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले में करीब 42 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। पुलवामा के हमले के करीब पांच दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपना बयान दिया। इमरान खान ने अपने बयान में कहा की भारत के पास क्या सबूत है यह हमला पाकिस्तान ने करवाया है। यदि भारत के पास इस बात का कोई सबूत हो तो हमें दे हम इसकी जाँच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही करेंगे।
इसके अलावा पाकिस्तान की सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से संबंध होने के आरोप को अस्वीकार किया। इसके अलावा पाकिस्तानी आबादी का एक बड़ा वर्ग, सोशल मीडिया पर पुलवामा आतंक हमले पर मिम्स बनाने में व्यस्त है। वही दूसरी और पुलवामा अटैक के बाद भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में कहा था कि इस हमले के दोषियों को सजा अवश्य दी जाएगी। फिलहाल दोनों देशों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के कुछ पाकिस्तानी युवा ने पुलवामा हादसे के बाद अपनी आवाज उठाई और इस हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर कई अभियान शुरू किये। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सेहिर मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया - मैं पाकिस्तानी हूं और मैं पुलवामा आतंकवादी हमले की निंदा करती हूं और #AntiHateChallenge #NoToWar जैसे हैशटैग को बढ़ावा दिया।
सेहिर मिर्ज़ा के अलावा भी बहुत से लोग है जो इस तरह के अभियान को सपोर्ट कर रहा है। यह लोग फोटो शेयर करते हुआ कैप्शन में सन्देश दे रहे है की वह पुलवामा आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एंटी हेट चैलेंज, बी स्टैंड विद इंडिया, नो टू वॉर, कंडेम पुलवामा अटैक कैसे हैशटैग के माध्यम से लोग अपनी भावना का इजहार कर रहे हैं।