पाकिस्तान POK में बड़े एक्‍शन की तैयारी में, 3 ब्रिगेड तैनात, 300 आतंकियों की घुसपैठ का प्रयास

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
पाकिस्तान POK में बड़े एक्‍शन की तैयारी में, 3 ब्रिगेड तैनात, 300 आतंकियों की घुसपैठ का प्रयास

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अब वह अपने साथी चीन के साथ मिलकर पीओके में गहरी साजिश करने में जुट गया है। खुफ़िया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने एलओसी पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है साथ ही POK के अलग-अलग क्षेत्रों में आतंकियों को सीजफायर की आड़ में घुसपैठ कराने की कोशिश में है।

जानकारी के अनुसार एलओसी पर पाकिस्तान कोई बड़ा प्लान करने की तैयारी में है। POK में पाकिस्तानी आर्मी ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार POK के कोटली में एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना के 3 ब्रिगेड तैनात किये है। पाकिस्तान सेना ने एलओसी पर 10 ऑब्जरवेशन प्वाइंट भी बनाए है। एलओसी के पास नौशेरा, सुंदरबनी और राजौरी सेक्टर में भी पाक सेना मौजूद है।

जनरल बाजवा ने बॉर्डर एक्शन टीम अर्थात बैट के अतिरिक्त 100 से अधिक पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप और कमांडो को तैनात कर दिया है। कश्मीर को लेकर कोर कमांडर्स के साथ पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने मीटिंग भी की है। पाकिस्तान फौज की आड़ लेकर आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है।  

पाकिस्तान ने एलओसी में 300 आतंकियों को अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित किया है। इसमें 15 अफगानी आतंकी शामिल हैं। आतंकी एलओसी की लीपा वैली में उपस्थित है।

चीन के साथ मिलकर भी पाकिस्तान बड़ी साजिश रच रहा है। जानकारी के मुताबिक POK में पाकिस्तानी आर्मी भारत के खिलाफ छोटे युद्ध के लिए साजो-सामान जुटाने में  लगी हुई है। वह नया मिलिट्री बेस, नए बंकर तैयार कर रही है।

GO TOP