पाकिस्तान आजकल दो वजहों से हर तरफ चर्चा में रहता है। पाकिस्तान के सुर्ख़ियों में रहने की पहली वजह है कश्मीर के मसले पर दर दर की ठोकर खाने के बाद भी कहीं से मदद ना मिल पाना और दूसरा वजह है अपनी कंगाली व गरीबी को लेकर पाकिस्तान का हलकान रहना।
ग़ौरतलब है की पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही महँगाई से आम जनता परेशान है। पाकिस्तान की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार अपने ख़र्चों में कटौती कर रही है।
दिवालिया होने के स्तर तक पहुँच चुकी आर्थिक स्थिति को काबू में करने के लिए पाकिस्तान में संघीय सरकार ने किसी भी प्रकार की नई नौकरियों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही इमरान खान सरकार ने भैंस कार और कुत्तों को बेच कर देश की अर्थव्यवस्था सुधारने की बात की थी।
इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' की एक खबर की माने तो इमरान सरकार ने आधिकारिक मुलाक़ातें के दौरान दिए जाने वाले रिफ्रेशमेंट में भी कटौती करने का निर्णय लिया है। किसी भी मीटिंग आदि में परोसे जाने वाले चाय और बिस्किट पर भी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है।
इस निर्णय से पाकिस्तान के कुछ लोग नाराज़ भी हैं। उनका कहना है की इस प्रतिबंध के बाद वैसे लोग जो डायबिटीज़ या अन्य समस्याओं से परेशान रहते हैं वे घंटों तक चलने वाले मीटिंग में बैठ नहीं सकते हैं।
ग़ौरतलब है की पाकिस्तान को अमेरिका से मिलने वाली ऐड में भी भारी कटौती की गई है और साथ ही साथ चीन ने भी पिछले एक साल में पाकिस्तान में किये जा रहे अपने निवेश को आधा कर दिया है जिसकी वजह से पाकिस्तान और ज्यादा परेशानी में फंसता नजर आ रहा है।