पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को हमला किया गया जिसमे पाकिस्तानी मुसलमानों की एक भीड़ ने हमला किया और गुरुद्वारे का नाम बदलकर सिखों को वहां से भाग जाने के नारे भी लगाए। घटना के दौरान काफी संख्या में सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब गुरुद्वारे के अंदर फंस गए हैं।
गुरुद्वारे पर किये गए हमले की अगुवाई मोहम्मद हसन का भाई कर रहा था। इस मोहम्मद हसन ने ही एक सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा किया और उसके साथ निकाह किया था। मोहम्मद हसन के भाई ने तो यह भी कह डाला कि "सिखों ने जगजीत कौर को वापस भेजने के लिए दवाब डाला, लेकिन यह कभी नहीं होगा, क्योंकि वह अब मुस्लिम बन चुकी है। जगजीत कौर मेरे भाई और इस्लाम को भी नहीं छोड़ना चाहती है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ननकाना साहिब में एक भी सिख न रह जाए। साथ ही ननकाना साहिब का नाम बदलकर जल्द ही गुलाम-ए-मुस्तफ़ा रखा जाएगा।"
#WATCH An angry mob shouts anti-Sikh slogans outside Nankana Sahib Gurdwara in Pakistan's Punjab. Earlier stones were pelted at the Gurdwara led by the family of a boy who had allegedly abducted a Sikh girl Jagjit Kaur, daughter of the Gurdwara's pathi. (Earlier visuals) pic.twitter.com/xyNkhsrhR9
— ANI (@ANI) January 3, 2020
पाकिस्तान में हुई इस घटना की भारत ने कड़ी निंदा की है और पाकिस्तान को सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए जल्द जल्द से सख्त कदम उठाने के लिए कहा है। इस पर भारत के विदेश मंत्री ने भी एक बयान जारी किया है, जिसमे उन्होंने कहा "हम ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले और तोड़ फोड़ की घटना से चिंतित हैं। ननकाना साहिब शहर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा की गई है। शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर यह हमला अगस्त में सिख लड़की जगजीत कौर के अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की घटना के बाद किया गया है। सिख धर्म के पवित्र तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की भारत कड़ी निंदा करता है। हम पाकिस्तान सरकार से मामले में जल्द सिख समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग करते हैं। इसके साथ ही सिख समुदाय के सबसे बड़े तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।"
India strongly condemns vandalism at the holy Nankana Sahib Gurudwara in Pakistan and calls upon Pakistan to take immediate steps to ensure the safety, security and well being of the Sikh community. https://t.co/Nx1317xQ1T pic.twitter.com/dFykWJa2xP
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 3, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इमरान खान को इस मामले में दखल देने और वहां फंसे सिख समुदाय के लोगों को बाहर निकालने के लिए अपील की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा "पाकिस्तानी पीएम इमरान खान मामले में फौरन दखल दें और ननकाना साहिब गुरुद्वारा में फंसे श्रद्धालुओं को निकालना सुनिश्चित करें। साथ ही आक्रोशित भीड़ से ऐतिहासिक गुरुद्वारा की सुरक्षा सुनिश्चित करें।"
Appeal to @ImranKhanPTI to immediately intervene to ensure that the devotees stranded in Gurdwara Nankana Sahib are rescued and the historic Gurdwara is saved from the angry mob surrounding it.https://t.co/Cpmfn1T8ss
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 3, 2020
दूसरी ओर ननकाना साहिब के सिख समुदाय ने पंजाब के गवर्नर और अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई है वे लोग गुरुद्वारे में अरदास करने भी नहीं जा पा रहे है। वहां के सिख समुदाय लोगों का कहना है कि हमला करने वाली भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन का परिवार कर रहा है और यह सब इसलिए है क्योंकि हमने उसके परिवार द्वारा अगवा की गई जगजीत कौर को वापस करने को कहा है।