कल से ही सोशल मीडिया पर जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत की झूठी खबर चल रही थी। इसी बीच जैश की तरफ से एक बयान सामने आया जिसमे जैश ने पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की निंदा की गई। जैश ने इमरान पर आरोप लगाते हुए कहा “पाकिस्तानी सरकार भारत और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के दबाव के चलते झुक रही है। और बयान में मसूद के बारे में बताया गया है कि “अजहर जिन्दा है और ठीक है। जैश ने यह भी स्वीकारा है, भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों पर कार्यवाही की थी परन्तु किसी की मौत नहीं हुई है। जैश ने अनुसार 'भारत के लड़ाकू विमानों ने इजरायली गाइडेड मिसाइलों से हम पर हमला किया, लेकिन अल्लाह के फरिश्तों ने उन्हें मोड़ दिया और हमारी रक्षा की।'
जैश ने इमरान खान पर आरोप लागते हुए कहा इमरान सरकार परवेज मुशर्रफ के नक़्शे-कदम पर चल रही है। जिस तरह 9/11 के हमले बाद परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों एवं उनके द्वारा चल रहे मदरसों पर कार्यवाही की थी वैसी ही कार्यवाही अब इमरान सरकार कर रही है।
बता दे कि मसूद के बारे में यह अफवाह थी कि वो भारतीय वायुसेना के द्वारा किये गए बालाकोट हमले में मारा गया है, परन्तु जैश ने इस खबर को नकारा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की सेना ने मसूद अजहर को रावलपिंडी स्थित हॉस्पिटल से बहावलपुर में पंहुचा दिया है। मसूद अजहर गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है और उसका रावल पिंडी के आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा था, परन्तु पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद उसे 10 स्पेशल सर्विस कमांडो की सुरक्षा दी गई थी। पाकिस्तान ने मसूद पर भारत द्वारा कोई कार्यवाही न हो इसके कारण उसे उसके बहावलपुर स्थित कैंप में पहुंचा दिया है।