वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हवाई हमले किए। जिसके बाद पाकिस्तान की मीडिया ने सोशल मीडिया पर दो फेक वीडियो वायरल किये । जिन्हें भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के वक़्त का बताया जा रहा है। अपनी इस घटिया हरकत को सच साबित करने के लिए पाकिस्तान ने आज फिर कुछ फोटो और वीडियो जारी किये है।
आज पाकिस्तान ने प्लेन क्रैश के कुछ फोटो जारी किये और कहा की यह भारतीय वायुसेना का प्लेन जिसे पाकिस्तान ने मार गिराया है। इसके अलावा कुछ वीडियो भी जारी किये गए हैं।
बता दे यह फोटो बिलकुल फ़र्ज़ी है। पाकिस्तान ने जो फोटो शेयर किये हैं दरअसल वो 2016 में जोधपुर और साल 2018 में ओडिशा में हुए एक विमान के मलबे की है। यह रही उस समय की तस्वीर :
बता दे यह फोटो साल 2018 का है जब ओडिशा में IAF ट्रेनर का पलाइन क्रैश हुआ था।
बता दे यह फोटो साल 2016 में जोधपुर में हुए पलाइन क्रैश की है ।
इस तरह पाकिस्तान की मीडिया ओडिशा और जोधपुर की दुर्घटना के पुराने फोटो दिखा कर दावा कर रही है की यह फोटो भारतीय वायुसेना के जेट्स के है जो उन्होंने आज सुबह मार गिराए है । इन फ़र्ज़ी फोटोज को वायरल कर के पाकिस्तान भारतीय वायुसेना का मजाक बना रहे है पर इसमें कोई सच्चाई नहीं है।