बुधवार की सुबह पाकिस्तान की तरफ से 20 से ज्यादा फाइटर प्लेन ने भारतीय वायुसेना का उललंघन करते हुए हमला किया था जिसके विरुद्ध भारत के 8 जेट्स ने कार्यवाही की और पाकिस्तानी जेट्स को वापिस लौटने पर मजबूर कर दिया। बता दें की इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से एफ 16 विमानों का भी उपयोग किया गया था जिस पर पाकिस्तान पर्दा डाल रहा है। पर भारतीय सेना प्रमुखों ने ने एफ 16 के द्वारा हमले के सबूत भी मीडिया के समक्ष पेश किये है।

बता दें की पाकिस्तानी एफ 16 विमान को मार गिराने के चक्कर में हमारा भारतीय विमान मिग 21 भी क्रैश हो गया था और इस प्लेन को उड़ा रहे भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गए थे। बहरहाल अब अभिनंदन पाकिस्तान की हिरासत से वापिस आ रहे हैं पर पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ एफ 16 विमान का इस्तेमाल करने पर अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार से सवाल पूछा है कि उसने बिना अनुमति के एफ-16 विमान का प्रयोग सैन्य कार्रवाई के लिए क्यों किया गया है।

इस पूरे मामले पर अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि एफ-16 का उपयोग आप अपने बचाव के लिए कर सकते हैं न कि सैन्य कार्रवाई के लिए। आपको बता दें कि एफ-16 लड़ाकू विमान पाकिस्तान को अमेरिका ने ही दिया है। ऐसे में विमान का इस्तेमाल अमेरिका के नियमों के मुताबिक ही होना चाहिए। अमेरिकी नियमानुसार एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल आत्मरक्षा के लिए कर सकते है, हमले के लिए नहीं। पर अब खबरे सामने आ रही है की पाकिस्तान ने इसका इस्तेमाल भारत पर हमला करने के लिए की है।

अब अगर ये बातें साबित हो जाती है की पाकिस्तान ने एफ 16 का इस्तेमाल किया है तो अमेरिका आगे पाकिस्तान की मदद नहीं करेगा और इससे पाकिस्तान की कमर टूट जायेगी।