अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 के अवसर पर आज दुनिया भर इसे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बता दें की यह पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। आज हर कोई योग करके अपने फोटोज सोशल मीडया पर पोस्ट कर रहा है। लोग एक दूसरे को International Yoga Day की बधाई दे रहे है। वही पाकिस्तान की सरकार ने भी अपने ट्विटर के माध्यम से International Yoga Day बधाई दी है। लेकिन किसी कारण से उन्होंने ट्वीट डिलीट करने के बाद डिलीट कर डाला। जिसके बाद लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे है।
दरअसल हुआ यूँ की पाकिस्तान की सरकार ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से International Yoga Day की बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था की - योग के पांचवें अंतर्राष्ट्रीय दिवस को "पर्यावरण के लिए योग" थीम के तहत मनाया जा रहा है। योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है। आज यह दुनिया भर में विभिन्न रूपों में प्रचलित है और लोकप्रियता में वृद्धि जारी है #YogaDay
बात दे इस सन्देश में जो #YogaDay उपयोग किया था। इस हैशटैग पर तिरंगा नजर आ रहा था जिसकी वजह से पाकिस्तान ने इस ट्वीट को कुछ देर में डिलीट कर दिया और पुनः उसी संदेश को बगैर हैशटैग का इस्तेमाल किये ट्वीट किया। बदला हुआ ट्वीट यह रहा -
लेकिन लोगो ने उनके पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया और उनके खूब मजे ले रहे है। लोग उनके पुराने ट्वीट और नए ट्वीट की तुलना करके उनका खूब मजाक उड़ा रहे है। एक महिला ने लिखा की पाकिस्तान हैशटैग को देख कर सुलग रहा है।
वही दूसरी तरफ International Yoga Day के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में योग कार्यक्रम में 35 हज़ार लोगों के साथ योग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जिसके बाद इसका प्रचार-प्रसार दुनिया भर में बढ़ा है।