पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद अक्सर अपनी हरकतों और बयानबाज़ी को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते है। कुछ समय पहले शेख ने भारत को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद लोगो ने उन्हें खूब ट्रोल किया था । अब हाल ही में शेख राशिद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक आदमी शेख से कार के पैसे मांग रहा है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। वो पाकिस्तान के संसद भवन के परिसर का है जिसमे एक शख्स पाक रेल मंत्री शेख राशिद अहमद से झगड़ा करते नज़र आ रहा है। शख्स का नाम नूर रहमान है, जो बार बार शेख राशिद से 22 लाख रुपये वापस करने की बात कर रहा है। वीडियो में शेख राशिद बार उनसे पीछा छुड़ाते हुए भाग रहे है।
यह वीडियो को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शेयर करते हुए मंत्री जी की चुटकी ली है। उन्होंने लिखा- ये है पाकिस्तान की हालत!
ये है पाकिस्तान कि हालत!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 16, 2019
पाकिस्तान के रेल मंत्री(शेख़ राशिद अहमद) ...जिनको कुछ दिनों पहले करेंट लगा था,उन्होंने अपने Car का पैसा नहीं चुकाया है ..जिससे पैसे लिए थे वो पाकिस्तान के parliament में आ कर मंत्री जी को घेर लेता है।
हम्म ..और ये चले थे पाउ,सवा पाउ के nuclear वार करने!! pic.twitter.com/TZbQ7N6kQW
पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, नूर रहमान जापान से पाकिस्तान अपने पैसे लेने आया था। नूर का कहना है कि मंत्री जी ने 15 साल पहले एक गाड़ी खरीदी थी, जिसकी कीमत 22 लाख रुपये थी। कार को नूर ने जहाज के जरिए पाकिस्तान भिजवा दी थी लेकिन उसे उस गाड़ी के पैसे नहीं मिले। नूर का दावा है कि रेल मंत्री ने उसे 22 लाख रुपया अभी तक नहीं दिए हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
अरे कंगालो खुद को पहचानो तुम हो कौन
— Anjali chaudhary (@AnjaliR60814230) September 16, 2019
तुम हो तुम हो पाकिस्तानी फटे हुये ढोल😁😁🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
कार का पैसा चुकाया नही और ये है रेल मंत्री। irony just died a thousand deaths.
— Lallu Singh (@LalluSinghBJP) September 16, 2019
— 🚩शिवोहम_भारत (@Shivoham_Bharat) September 16, 2019