लोकसभा चुनाव के चलते हर नेता अपने विपक्ष दाल पर जमकर बयानबाज़ी कर रह है। हाल ही में राहुल गाँधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने दवा किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंग्लिश डिक्शनरी में एक नया शब्द आया है जिसका नाम Modilie(मोदीलाई) है।

राहुल गाँधी ने कहा की Modilie का अर्थ बताते हुए कहा था इस शब्द का अर्थ है लगतार झूठ बोलना और बिना रुके झूठ बोलना। राहुल गाँधी ने इंग्लिश डिक्शनरी के सर्च करके इस शब्द का स्क्रीशॉट शेयर किया था।

राहुल गाँधी की इस बात पर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने ट्वीट कर इसे गलत करार दिया है। ऑक्सफर्ड ने राहुल को जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा, 'हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि फोटो में जो एंट्री Modilie दिखाई गई है वह फर्जी है। यह हमारी यानी ऑक्सफर्ड की डिक्शनरी में शामिल नहीं है।

बता दें कि राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया था उसमें शामिल तस्वीर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी से मिलती जुलती थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि इंग्लिश डिक्शनरी में एक नया शब्द आया है।