लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं। आज देश के कई हिस्सों में पांचवें चरण का चुनाव चल रहा है। इसमें 7 राज्यों की 51 सीटों पर फिलहाल मतदान चल रहे हैं। मतदान के दौरान उत्तरप्रदेश की अमेठी सीट पर एक पोलिंग बूथ से फर्जी मतदान किये जाने की खबर सामने आई है। इस सीट से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए यहाँ फर्जी मतदान दिए जाने की खबर पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है।
ख़बरों के अनुसार अमेठी क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर एक बुजुर्ग महिला ने ज़बरदस्ती मतदान करवाने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि बूथ पर कार्यरत पीठासीन अधिकारी ने उनसे ज़बरदस्ती कांग्रेस के पक्ष में पंजे के निशान पर वोट दिलवा दिया जबकि वे भाजपा के कमल छाप पर वोट करना चाहती थीं।
इस घटना की खबर मीडिया में आते ही अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग करवाने का इल्जाम लगा दिया है। उन्होंने उस बुजुर्ग महिला के बयान वाला वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया और साथ हीं लिखा लिखा की, 'चुनाव आयोग ध्यान दे, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं।' अपने इस ट्वीट में स्मृति ईरानी ने चुनाव आय़ोग को टैग किया है।
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
इस वीडियो में वो बुजुर्ग महिला साफ़ साफ़ बता रही है की उससे ज़बरदस्ती कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाया गया है। वो कहती है ‘हाथ पकड़कर ज़बरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर (कमल पर देना चाहती थी, ज़बरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)’
हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर ( कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)
— Chowkidar Vivek Maheshwari (@im_VMaheshwari) May 6, 2019
यह मामला गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहाँ पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती कांग्रेस को डलवा दिया ।।@smritiirani @ECISVEEP @AmethiDm pic.twitter.com/RR9jv4pUF0
बता दें की यह पूरा यह मामला अमेठी के गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है। बहरहाल इस मसले पर क्षेत्र एसडीएम ने कहा की, 'अभी मुझे शिकायत नहीं मिली है,सोशल मीडिया से जानकारी मिली है, जांच करवाई जा रही है।'