भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के लिए एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति ने विक्रम राठौड़ को शॉर्टलिस्ट किया है। अब वह संजय बांगड़ का स्थान ले सकते है। इसके अलावा आर श्रीधर और भरत अरुण अपने पद पर बने रहेंगे। राठौड़ के अतिरिक्त बल्लेबाजी कोच पद के लिए मार्क रामप्रकाश को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है।
बता दें कि पचास वर्षीय विक्रम राठौड़ ने भारत के लिए 1996 से 1997 के मध्य 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले है। उन्होंने 7 वनडे मैचों में 193 रन और 6 टेस्ट मैचों में 131 रन बनाए। विक्रम राठौड़ को कुल मिलाकर 13 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है। अब यदि वह इंडियन टीम के बल्लेबाजी कोच बनते हैं तो वह रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों को बैटिंग करने के तरीके सिखाएंगे।
इन खिलाड़ियों की बात की जाए तो रोहित शर्मा को 341 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है और कोहली को 387 इंटरनेशनल मैच का अनुभव है।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विक्रम राठौड़ ने 146 मैचों में 49.66 की औसत से 11473 रन बनाए है। उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 99 मैच खेलते हुए लगभग 3000 रन बनाए। उन्होने साल 2003 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होने कुछ समय तक ओडिशा में वाइजैग विक्टर्स टीम की कोचिंग की थी।
इससे पहले राठौड़ ने अंडर-19 बल्लेबाजी कोच पद और एनसीए बल्लेबाजी सलाहकार के लिए आवेदन किया था परन्तु उनका आवेदन रोक दिया गया था क्योंकि उनके रिश्तेदार आशीष कपूर अंडर-19 चयन समिति के अध्यक्ष है।
पहले से ही अरुण का गेंदबाज़ी कोच बने रहना तय था। इसके अलावा फील्डिंग कोच आर श्रीधर और पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे ने भी बल्लेबाजी कोच के लिए आवेदन दिया था परन्तु राठौड़ चयनकर्ताओं की पहली पसंद है।