चैटिंग ऐप Whatsapp अपने उपभोक्ताओं के लिए ले कर आया एक नया फीचर। इस फीचर का नाम Dissapearing Message है। वैसे अब कंपनी ने इस फीचर का नाम बदल दिया है और अब इसे डिलीट मेसेज के नाम से जाना जाएगा।

बता दें की पिछले कुछ महीनों से इस नए फीचर पर चर्चा चल रही थी। इस फीचर की खास बात यह है कि यूजर इसकी मदद से सेट किए गए टाइम पर मैसेज को ऑटोमैटिकली डिलीट कर सकते हैं। यह किसी क्लीनिंग टूल की तरह काम करेगा और आपके Whatsapp को क्लीन करता रहेगा।

इस फीचर वाले अपडेट को अभी Whatsapp ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐंड्रॉयड के साथ वॉट्सऐप का यह डिलीट मेसेज फीचर iOS बीटा वर्जन पर भी दिया जा रहा है। इस फीचर का डेवलपमेंट एक क्लीनिंग टूल के रूप में हुआ है। इसकी मदद से Whatsapp ग्रुप्स के भी चैट्स डिलीट किये जा सकेंगे। इसकी मदद से Whatsapp ग्रुप्स के एडमिन्स एक निश्चित समय फिक्स कर के ग्रुप चैट्स को ऑटोमैटिकली डिलीट कर पाएंगे और स्टोरेज को अच्छे ढंग से नियंत्रित कर पाएंगे।

WABetaInfo नमक प्रसिद्ध वेबसाइट ने इस फीचर को ऐंड्रॉयड और iOS में वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर स्पॉट किया है। वेबसाइट में छपी डिटेल के अनुसार इस फीचर के आ जाने के बाद ऐप यूज करने वाले लोग खुद यह निश्चित कर सकेंगे कि डिलीट होने से पहले कोई मेसेज कब तक चैट में रहेगा। बता दें की यह फीचर फिलहाल केवल वॉट्सऐप ग्रुप चैट्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। पर रिपोर्ट्स की मानें तो यह फीचर इंडिविजुअल चैट्स के लिए भी जल्दी ही रोलआउट कर दिया जाएगा।