हाल ही में रिलायंस जियो ने IUC के नाम पर अपने यूजर्स से नॉन जियो कॉलिंग के पैसे लेना आरंभ किया हैं। परंतु भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अब इससे उल्टा किया है। कंपनी ने घोषणा कि है कि कंपनी कॉलिंग के पैसे देगी।

बीएसएनएल के अनुसार इस नए ऑफर के तहत 5 मिनट या इससे अधिक कॉल करने पर यूजर के अकाउंट में 6 पैसे ऐड हो जायेंगे। फिलहाल बीएसएनएल घाटे में चल रही है जिसके चलते कर्मचारियों की छंटनी भी हो रही है। कई बार ऐसी रिपोर्ट्स आई है कि कंपनी का मर्जर भी हो सकता है परन्तु अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है।

BSNL के Director CFA Vivek Banazl ने कहा है कि, 'डिजिटल एक्सपेरिएंस के जमाने में जहां कस्टमर्स अपने वॉयस और डेटा के लिए क्वॉलिटी सर्विस चाहते हैं, हम अपने कस्टमर्स को अपग्रेडेड नेक्स्ट जेनेरेशन नेटवर्क से इंगेज करना चाहते हैं, ताकि उन्हें बेहतर एक्सपीरिएंस मिल सके।'

BSNL ने यह भी कहा है कि ये 6 पैसे का कैशबैक ऑफर देश के सभी बीएएसनएल वायरलाइन, ब्रॉडबैंड, FTTH कस्टमर्स के लिए है। बीएसएनल के इस नयी घोषणा से क्या कंपनी के यूजरबेस में फायदा होगा या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। इससे जियो यूजर्स को नाराज़गी हो सकती है, क्योंकि अब यूजर्स को नॉन जियो कॉलिंग के लिए पैसे देने है।  

रिलायंस Jio में पिछले कुछ समय से एक तरह की हलचल है। लगातार कंपनी ये चाह रही है कि TRAI IUC को फ्री अर्थात ज़ीरो कर दे जिससे कंपनी फिर से एक बार यूजर्स को फ्री कॉल की सर्विस दे सके।