बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में पिछले दिनों एक मुस्लिम प्रोफ़ेसर द्वारा संस्कृत पढ़ाने के मुद्दे पर बवाल खड़ा हो गया था। अब इसी मामले में खबर आ रही है की बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में नियुक्त किये गए असिसटेंट प्रोफेसर डॉ. फिरोज खान ने विश्वविद्यालय में चल रहे विरोध के चलते अपना पद छोड़ दिया है।

इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब कला संकाय के संस्कृत विभाग और आयुर्वेद संकाय के संहिता एवं संस्कृत विभाग के नियुक्ति पत्र असिसटेंट प्रोफेसर डॉ. फिरोज खान को दिए है। इन दोनों संकाय में से उन्होंने कला संकाय के संस्कृत विभाग में सेवा देने का निर्णय लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस इस्तीफ़े की जानकरी शिक्षकों को देर शाम मिली जब संकाय के कुछ शिक्षक कुलपति से मिलने उनके आवास पर गए थे। अब डॉ फिरोज कला संकाय के संस्कृत विभाग में अपनी सेवाए देंगे। अभी फिलहाल विश्वविद्यालय ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

दूसरी ओर संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति के विरोध में काफी समय से प्रदर्शन कर रहे है जिसे देखते हुए सोमवार को प्रशासन ने एसवीडीवी में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को टाल दिया। परीक्षा आज से होने वाली थी जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस परीक्षा को दूसरी बार टाला है। पहले ये परीक्षा 5 दिसम्बर से शुरू होने वाली थी जिसे पिछले 29 नवंबर को स्थगित करके 10 दिसंबर की डेट दी गई थी। अब इस तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है।