निर्भया के आरोपी अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने कर दी खारिज, जल्द होगी फांसी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
निर्भया के आरोपी अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने कर दी खारिज, जल्द होगी फांसी

16 दिसम्बर 2012 की वो काली रात भुलाए नहीं भूलती जब दिल्ली की सड़कों पर एक बस के अंदर निर्भया के साथ कुछ दरिंदों ने ना सिर्फ बलात्कार किया बल्कि उसके शरीर के साथ जानवरों जैसा सलूक करते हुए इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया था। उस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को ढाई साल पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा मुक़र्रर कर दी है पर यह सजा अभी तक दी नहीं जा सकी है। आज इसी मामले में एक आरोपी अक्षय कुमार ने पुनः पुनर्विचार याचिका दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

आरोपी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, कुछ अपराध ऐसे होते हैं जिनमें ‘मानवता रोती’ है, यह मामला उनमें से एक है। अपराधी अक्षय कुमार सिंह किसी भी तरह की उदारता का हक़दार नहीं है और भगवान भी ऐसे ‘दरिंदे’ को बनाकर शर्मसार हो रहे होंगे। दोषियों की तरफ से जानबूझकर सजा देने में देरी का प्रयास किया जा रहा है। निर्भया के अपराधियों को तुरंत फांसी दी जाए।"

बहरहाल इस पुनर्विचार याचिका पर निर्णय देते हुए जस्टिस भानुमति ने कहा "ट्रायल और जांच सही हुई है और उसमें कोई खामी नहीं है। मृत्यु दंड का सवाल है तो उसमें कोर्ट ने बचाव का पूरा मौका दिया है। हमें याचिका में कोई ग्राउंड नहीं मिला है। हम यह याचिका खारिज करते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्भया के अपराधी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका खारिज करने पर निर्भया की मां ने खुशी जताई है। इस दौरान निर्भया की मां ने रोते-रोते कोर्ट से कहा कि "पिछले 7 सालों से जहां-जहां गई सब इनके ही अधिकारों की बात करते हैं। हमारे अधिकारों की बात कोई नहीं करता।" इसपर कोर्ट ने उन्हें समझाते हुए कहा कि "आपके अधिकारों की बात और रक्षा करने को हम हैं ना।"

GO TOP