फ़िल्मी जगत में आजकल ज्यादातर निर्देशक बायोपिक को लेकर फिल्मे बना रहे है जो की सफल भी हो रही है। इसलिए निर्देशक और निर्माता ज्यादा से ज्यादा बायोपिक्स पर ध्यान दे रहे है। आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बॉयोपिक फिल्म बनाई जा रही है जो की आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म पीएम मोदी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म में पीएम मोदी के साधारण कार्यकर्त्ता से लेकर पीएम बनने तक के सफर को दर्शाया जायेगा।
बता दे की 7 जनवरी को इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था। अब ट्विटर पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पीएम मोदी बने विवेक के 9 लुक को दिखाया है। जिससे यह अटकलें लगायी जा रही है की इस फिल्म में उनके जीवन के नौ पड़ावों पर प्रकाश डाला जायेगा।
12 अप्रैल 2019 को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है जिसके डायरेक्ट ओमंग कुमार है। संदीप सिंह और सुरेश ओबराय इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म में अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका मनोज जोशी निभाने वाले है और प्रसिद्ध बिजनेसमैन रतन टाटा का किरदार बोमन ईरानी निभाएंगे। साथ ही प्रशांत नारायणन, दर्शन कुमार, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, जरीना वहाब, यतीन कार्येकर, अक्षत आर सलूजा, राजेंद्र गुप्ता, अंजन श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
जानकारी दे दें की इस फिल्म का दूसरा पोस्टर 18 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जरिये रिलीज होना था परन्तु गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के कारण डेट को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन इस बायोपिक फिल्म के नौ लुक्स को आज ही के दिन रिलीज किया गया है। जिसे लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है और फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।