यूट्यूब आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया जहाँ पर दुनिया भर के लोग इंटरनेट की मदद से वीडियो शेयर करते है। यूट्यूब पर चैनल बना कर वीडियो शेयर करने का एक ट्रेंड ही बन गया है। हर कोई आजकल यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर फेमस होता जा रहा है। आपको बता दे इसी राह पर चलते हुए एक नाइजीरियाई सिंगर सैमुअल सिंह यूट्यूब पर आजकल बहुत फेमस हो रहे हैं। सैमुअल सिंह बॉलीवुड गानों को अपनी आवाज में गाकर लोगो की तारीफ बटोर रहे है।
सैमुअल सिंह ने वैसे तो बहुत से गाने अपनी आवाज़ में डब कर चुके है पर हाल ही में उन्होंने भोजपुरी भाषा में गाया गया एक बेहद मशहूर सॉन्ग 'रिंकिया के पापा' को अपनी आवाज में गाकर यूट्यूब पर तूफान मचा दिया है। बता दे की यह गाना पहले एक्टर-सिंगर व दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने साल 2002 में गाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने के बोल इतने दिलचस्प हैं की लोग इसे आज भी बड़े मजे से सुनते है।
यह गाना एक बार फिर से आजकल सुर्खियों में आ गया है जिसकी वजह है नाइजीरियाई निवासी सैमुअल सिंह। सैमुअल ने इस गाने को कुछ अलग तरीके से गाया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। यह गाना यूट्यूब पर बहुत फेमस हो गया है यू-ट्यूब पर अब तक इसे 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सैमुअल सिंह हिंदी भोजपुरी के अलावा पंजाबी गाने गाकर भी यूट्यूब पर छाए रहते है। इस तरह गाने को अपनी आवाज में गाकर सैमुअल सिंह ने काफी फैन फोल्लोविंग पा ली है। ये रहा उनका गाना :
बता दे सैमुअल सिंह 2010 में कैंसर के इलाज के लिए इंडिया आये थे। पर इस वजह से उन्हें अपना बायां हाथ गंवाना पड़ा। सैमुअल को इंडिया आने से इंडियन म्यूजिक से प्यार हो गया था। फिर सैमुअल ने यूट्यूब पर चैनल बनाकर हिंदी गाने को अपनी आवाज में गाने का फैसला लिया और फिर वो यूट्यूब पर फेमस हुए। उनके गाने इंडिया के साथ नाइजीरिया में भी बहुत फेमस है।