आजकल फ़िल्म जगत में बायोपिक पर आधारित फिल्में बनाने का ट्रेंड चला हुआ है जिसमे उन्हें खूब सफलता भी मिल रही है। हाल ही में रिलीज हुई बाला साहब ठाकरे की बायोपिक फिल्म ठाकरे को भी खूब सराहना मिली है जिसके चलते इस फिल्म के लेखक और शिवसेना के सांसद संजय राउत अब अटल जी की सरकार में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस की कहानी पर एक बायोपिक फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं।

जानकारी दे दे की संजय राउत महाराष्ट्र के बड़े राजनेता है जो की अब एक फिल्म निर्माता भी बन चुके है। संजय राउत हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ठाकरे की सफलता से बहुत खुश है और अब वह जॉर्ज फर्नांडिस पर भी बायोपिक फिल्म बनाने का सोच रहे है। जिस पर उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया है।

खबरों के अनुसार जॉर्ज फर्नांडिस की फिल्म इसी साल मार्च महीने तक फ्लोर पर भी आ जाएगी इसकी जानकारी मुंबई मिरर को दी गयी है। बता दें की जॉर्ज फर्नांडिस पूर्व शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के भी क़रीबी रह चुके है जिसके कारण उन्हें ठाकरे फिल्म में भी दर्शाया गया है। बहरहाल जॉर्ज फर्नांडिस पर बनने जा रही बायोपिक फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं आ पाई है। इस फिल्म में कौन से किरदार काम करेंगे इस पर अभी चर्चा की जा रही है।

बताया जा रहा है की शूजित सरकार इस फिल्म का निर्देशन कर सकते है लेकिन अभी इसके बारे भी पूर्ण जानकारी नहीं मिली है। इस फिल्म में 1950 से लेकर 1975 तक के फर्नांडिस के जीवन को दर्शाया जायेगा जिस दौरान वे ज्यादातर मुम्बई में रहा करते थे। आपातकाल के दौरान फर्नांडिस की बहुत ही अहम भूमिका थी जिसे भी इस फिल्म में दिखाने निर्णय लिया जा रहा है।

बता दे की फर्नांडिस ने अपने राजनीतिक जीवन का आरम्भ मजदूर नेता के तौर पर किया और कालान्तर में वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्यरत रहे । जॉर्ज फर्नांडिस को सरकारी कार्यालयों विशेष रूप से मराठी को राजकीय भाषा बनाने में दिए गए योगदान के लिए याद किया जाता है। उन्होंने मुम्बई में काफी लम्बा समय व्यतीत किया है साथ ही उनकी राजनीति में बहुत दमदार रही।

अब यह देखना दिलचस्प होगा की ठाकरे फिल्म की कामयाबी के बाद जॉर्ज की कहानी पर बनने जा रही यह फिल्म क्या रंग लाती है?