स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए मोदी सरकार ने नया दिशा-निर्देश जारी किया है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जब भी एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोग विदेश यात्रा करेंगे, तब उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहेंगे।  

सूत्रों के अनुसार यदि एसपीजी सुरक्षा पाने वाले लोग अपने विदेश यात्रा में एसपीजी को साथ लेकर नहीं जाते हैं तो उनकी यात्रा को रद्द कर दिया जायेगा। बता दें कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यह सुरक्षा प्राप्त है।

खबरों के मुताबिक केंद्र की तरफ से यह परिवर्तन हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कोलंबिया यात्रा करने की खबर आने के बाद आयी है।

केंद्र की तरफ से दिए गए नए दिशा-निर्देश में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। हमेशा एसपीजी के सुरक्षाकर्मी यह विशेष सुरक्षा पाने वाले के साथ उपस्थित रहते हैं।

राहुल गांधी हाल ही में किये गए अपने विदेश यात्रा के दौरान विदेश में अपने पहले स्थान तक एसपीजी के साथ गए, परन्तु उसके बाद अपनी निजी यात्रा बताकर उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को वापस भेज दिया।