बीते साल यूएस - बांग्ला एयरलाइंस की एक विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू में लैंड करते वक़्त  दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में विमान में मौजूद 51 लोगों की मौत हो गई थी। अब इसी विमान दुर्घटना पर हुई जांच में यह बात सामने आई है कि यह दुर्घटना दरअसल विमान के पायलट की लापरवाही के कारण हुआ था। विमान के कॉकपिट में पायलट द्वारा सिगरेट पीने की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त  हो गया और इसमें 51 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

बता दें की नेपाल की राजधानी में स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारते समय हुए विमान हादसे में कुल 51 यात्रियों की मौत हुई थी। इनमे से ज्यादातर लोगों की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुई थी, वहीं कुछ यात्रियों की मौत बुरी तरह से जल जाने की वजह से हुई। अब कई महीने बाद इस मामले में आई जांच रिपोर्ट से यह साफ़ हो गया है कि विमान उड़ा रहे पायलट ने अगर सिगरेट नहीं जलाई होती तो यह दुर्घटना नहीं होती।

हाल ही में एक विमान दुर्घटना सामने आयी है | जिसमे पायलेट की लापरवाही बताई जा रही है | रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि पायलट ने रनवे की दृष्टि खो दी थी और उतरने से छह मिनट पहले विमान के लैंडिंग गियर को बंद करने के बारे में एटीसी से झूठ बोला था।

बहरहाल ऐसा भी कहा गया की विमान का पायलट तनाव में था इसलिए उसने उड़ते विमान में ही सिगरेट पीनी चाही पर उसकी इस गलती ने 51 लोगों की जान ले ली।

इस घटना की बाबत पहले एयरलाइंस की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि फ्लाइट में बस तंबाकू का उपयोग किया गया था। हालांकि, अब जांच कमिटी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में विमान के क्रू की भूमिका पर प्रश्न खड़े किये गए और फ्लाइट में धूम्रपान को ही दुर्घटना का मुख्य कारण बताया गया है ।