लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण यानि सातवे चरण के लिए मतदान 19 मई को होने वाले है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। इन्ही प्रचार में नेता लोग विपक्ष पार्टियों पर जमकर बयानबाज़ी कर रहे है। इस बीच अभिनेता कमल हासन ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयान में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा - आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिन्दू था।

रविवार को अरावकुरुचि में विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी मक्कल नीधि मैयम के उम्मीदवार का प्रचार करते हुए कमल हासन ने कहा है की - ‘मैं ये इसलिए नहीं कह रहा कि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं। मैं ये महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं। आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे.’

कमल हासन ने आगे कहा- “मैं एक ऐसा भारत चाहता हूं जहां सभी को बराबरी मिले। मैं एक अच्छा भारतीय हूं और मैं तो यही चाहता हूं।” इसके पहले भी कमल 2007 में हिंदू कट्टरवाद पर बयान देकर विवादों से घिर चुके है। बात दे कमल हासन के इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय ने चुनाव आयोग से कमल हासन की शिकायत की है।

इसके अलावा अभिनेता विवेक ओबरॉय ने भी कमल हासन के इस बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। विवेक ओबरॉय ने ट्वीट करके लिखा - 'डियर कमल सर, आप महान कलाकार हैं. जिस तरह कला का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह आतंक का भी कोई धर्म नहीं होता! आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी हैं. आप 'हिंदू' शब्द का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? इसलिए क्योंकि आप वोटों की लिए मुस्लिम इलाके में हैं?'