कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक विवादित बयान सामने आया है जो की खंडवा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने दिया है। उन्होंने खंडवा में एक सभा को संबोधित किया और उस सभा में कहा कि राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति है जो कुछ भी सकते है, अब वह ऐसी मशीन लाने वाले हैं जिसमें एक ओर से आदमी डालेंगे तो दूसरी ओर से औरत निकलेगी।'' ‌‌

यह बात उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान कही। उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने कुछ राहुल गांधी के वायरल वीडियो देखे और उन्हें देखने के बाद ही इस तरह का अनुमान लगाया है।

‌‌नंदकुमार सिंह चौहान के बारे में जानकारी दे दें की वे खंडवा लोकसभा से 5 बार सांसद रहे हैं और अब 7वी बार चुनाव में उतरे हैं। नंदकुमार सिंह चौहान हमेशा से ही विवादों से घिरे रहते है। इसी के चलते एक बार फिर उन्होंने राहुल गांधी पर एक विवादित टिप्पणी कर दी। राहुल गांधी के सम्बन्ध में नन्द कुमार ने कहा की यदि राहुल गाँधी जब आलू से सोना बनाने वाली मशीन निर्मित कर सकते हैं तो फिर वह आदमी से औरत बनाने वाली मशीन भी बना सकते है। ऐसा उनका अनुमान है जो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा है।

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मज़ाक में बात करते हुए यह शब्द कहे साथ ही उन्होंने कहा की आपको किस तरह का प्रधानमंत्री चाहिए इसका निर्णय आपको ही करना होगा। उन्होने कहा की यदि केंद्र में मोदी सरकार आती है तो अपनी ज़मीन से कोई भी आदिवासी बेदखल नहीं होगा। जिसकी जो ज़मीन है और जिस पर वह रह रहा है वह वहीं रहेगा। और इसके लिए मैं आपका चौकीदार बनकर रहूंगा।' जानकारी दे दें कि लोकसभा के लिए सातवें चरण में खंडवा में 19 मई को मतदान होंगे।