एक और जहाँ मोदी सरकार ने तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को छुटकारा दिलाने का संकल्प किया है वहीं दूसरी ओर मुस्लिम महिलाएं भी अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों के विरोध में आवाज़ उठा रही हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की एक मुस्लिम महिला ने हलाला के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा है कि उसका पति उस पर छोटे भाई और अधेड़ उम्र के किसी व्यक्ति के साथ संबंध बनाकर हलाला करने का दबाव बना रहा है। राबिया नाम की यह महिला तीन तलाक जैसी कुरीति का शिकार हो चुकी है। अपना दर्द बयां करते हुए उसने कहा कि आखिर वह किस किस के साथ सोये?
राबिया ने बताया कि उसके पति ने पहले उससे तीन तलाक किया फिर उसके बाद वह अपने छोटे भाई और मामा से हलाला का दबाव बनाने लगा। इसका विरोध करने पर राबिया को पीटकर घर से निकाल दिया गया। वह सोमवार के दिन अधिवक्ता फरहा फैज के साथ जिलाधिकारी से मिली। उसने आरोपी पति पर कार्यवाही करने की मांग की है।
राबिया ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि वह 30 जनवरी 2017 को अपने पति शौहर राव मुनीर के साथ रिश्तेदारी में जयपुर गई थी। यहाँ पर एक सप्ताह रुकने के बाद जब उसने पति से घर चलने के लिए कहा तो वह नाराज हो गया और कहने लगा कि वह अब उसके साथ रहने के लायक नहीं है। उसने वहीं पर तीन बार तलाक बोल कर उससे तलाक कर लिया।
राबिया के अनुसार जयपुर से लौटते वक्त उसके पति ने कहा कि यदि वह उसके साथ रहना चाहती है तो उसे उसके 50 वर्षीय मामा या छोटे भाई के साथ हलाला करना होगा। राबिया का पति उस पर लगातार हलाला का दबाव बना रहा था। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि राबिया ने अपने पति पर जबरन हलाला का आरोप लगाया है। आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।