विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने आज संसद में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिससे उनके साथी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ साथ उनके बेटे अखिलेश भी उनसे नाराज हो सकते हैं।
मुलायम सिंह आज लोकसभा में अपना सम्बोधन दे रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं की ''नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें।'' विपक्ष आजकल मोदी सरकार पर बहुत ज्यादा मुखर है और ऐसे समय में ऐसा बयान आना बहुत बड़ी घटना है। ये बयान ऐसे समय में आया है जब मुलायम के बेटे अखिलेश यादव खुद लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के विजयी रथ को थामने के लिए महागठबंधन बना चुके हैं।
लोकसभा में चल रहे बजट सत्र के अंतिम दिन इस लोकसभा की समाप्ति के अवसर पर भाषण देते हुए मुलायम सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में और भी कई बाते कही। मुलायम ने इस दौरान कहा कि “पीएम मोदी ने हमेशा जायज काम किए हैं। उन्होंने हमेशा हमारी मदद की।” इसी कड़ी में मुलायम सिंह ने आगे कहा कि “हम सब चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि सभी लोकसभा सदस्य जो वर्तमान में हैं वे सभी फिर से चुनकर यहाँ दोबारा आएं।
मुलायम सिंह ने इसके साथ ही ये भी कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की।’ ये सब जब मुलायम सिंह संसद में बोल रहे थे तब वहाँ पीएम मोदी भी मौजूद थे और अपनी तारीफ़ सुन कर उन्होंने अपने हाथ जोड़कर वरिष्ठ सपा नेता का अभिवादन भी किया। सबसे बड़ी बात इस पूरे वाकये के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा नेता मुलायम सिंह के बगल में ही बैठी हुई थीं और ये सब सुनकर मुस्कुरा रही थीं।