पुलवामा में हुए आतंकी हमले से सभी शॉक्ड हैं। इस हमले के बाद देश दुनिया से हज़ारो भारतियों ने शहीद जवानो के परिवार के लिए दान दिए हैं। फिर चाहे वो आम इंसान हो, क्रिकेटर हो या बॉलीवुड सेलेब्स सभी शहीद हुए जवानों के लिए आगे आ रहे हैं। वही इंडियन टीम के फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने पुलवामा में शहीद हुए करीब 42 जवानों के मदद करने के लिए 5 लाख रुपये दान किये थे। उन्होंने 5 लाख रुपये CRPF Wives Welfare Association में दान किये हैं।

इसके साथ ही साथ मोहम्मद शमी ने शहीद जवानों को लेकर एक और बयान दिया था। हाल ही में हुए इंटरव्यू में शमी ने कहा की, इस हमले के कारण हर कोई दुखी है। फिर मोहम्मद शमी ने कहा कि जब हम अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तब सैनिक हमारे सरहदों की रक्षा कर रहे होते हैं, हमें अपने जवानों के परिवारों का साथ देना होगा और उनकी आर्थिक रूप से मदद करनी चाहिए ।

जवान खुद की जान की परवाह किये बिना देश की रक्षा करते हैं और खुद न सोते होते हुए देश की रक्षा करते है ताकि हम अच्छे से सो सके। बाद में शमी ने कहा हम भारतीय टीम को जितनी मेहनत करना पड़ेगी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीत कर उसे शहीद जवानों को समर्पित करना चाहते है।

बता दे मोहम्मद शमी के अलावा भारतीय टीम के गौतम गंभीर ने ही कहा की वे शहीदों के बच्चों की पढाई का पूरा खर्चा उठाएंगे। वीरेंदर सहवाग ने भी शहीदों के बच्चों की पढाई के लिए मदद करेंगे। इसके अलावा शिखर धवन ने भी शहीद जवानों के परिवार के लिए रुपये दान किये हैं।