साउथ दिल्ली में एक घटना सामने आयी है जो की भोगल इलाके में घटित हुई है। इस इलाके में 26 जुलाई को 25 वर्षीय मोहम्मद मुनासिर ने एक 20 से 21 साल की लड़की की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। शाम करीब 7.30 बजे भरे बाजार में मुनासिर ने कीर्ती की छाती, गर्दन, और पेट पर कई वार किए।
घटना के बाद वहां उपस्थित लोगो ने मुनासिर को पुलिस के हवाले कर दिया। लोगो ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन उसके बावजूद भी मुनासिर रुका नहीं और कीर्ति पर वार करता रहा।
Horrific! A 20-year-old girl Kirti was stabbed to death by a stalker in full public view in a busy south Delhi market at 7pm. The accused, Moahmmed Munasir, was thrashed by public and handed over to police.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) July 26, 2019
वहां मौजूद लोगो ने बताया कि लड़की लगभग 7:30 बजे भोगल मार्केट से होते हुए मथुरा रोड की तरफ जा रही थी कि तभी उसके पीछे आरोपित आया और धक्का देकर उसे ज़मीन पर गिरा दिया। फिर उसने लड़की की छाती, गर्दन, पेट पर चाकू घोंपने लगा।
वहाँ उपस्थित राहगीरों और दुकानदारों ने उसे रोकने का प्रयत्न भी किया लेकिन हाथ में चाकू लेकर मुनासिर उन्हें डराने लगा। जब वह वहाँ से भागने लगा तो लोगों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। साथ ही उसकी पिटाई भी की। इधर लड़की को तुरंत ऑटोरिक्शा में बैठाकर एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया परन्तु पुलिस वालों ने लड़की को मृत बताया।
Public had gathered there and beat up accused male namely Munasir, 25 yrs resident of same neighbourhood in Sarai Kale Khan. He was taken by PCR to AIIMS Trauma center and is currently under police custody.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) July 26, 2019
Knife has been recovered. A case is being registered U/s 302 IPC.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोगल में कीर्ती अपने भाई के साथ एक किराए के घर में रहती थी और वह नैनी का कार्य करती थी। उसके माता-पिता तुगलकाबाद के निवासी है। कीर्ति जब अपने भाई के साथ सराय काले खाँ में रहा करती थी मुनासिर ने तब उसे देखा था और तभी से वो उसका पीछा करने लगा। लोगो ने बताया है की मुनासिर ने कीर्ति को प्रोपोज किया था पर कीर्ति ने उसे इंकार कर दिया था।
#MohammadMunasir stabbed Kirti to death in front of everyone in Bhogal, Delhi on 26th July in broad daylight. He was stalking her since many days?
— सिद्धान्त पटेल (Principle Patel) (@PatelSiddhant_) July 27, 2019
Is this Lynching? Is this worth for woke Liberal outrage?
pic.twitter.com/vYQpzyneye
पुलिस ने हमले के दौरान इस्तेमाल हुए चाकू को जप्त कर लिया है। साथ ही मुनासिर पर हत्या के आरोप में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला भी दर्ज किया है।