मोदी सरकार ने “मेक इन इंडिया” की पहल की थी जिसका डंका अब पूरे विश्व में गूंज रहा है। हाल ही में श्री लंका ने भी “मेक इन इंडिया” की योजना में बनी ट्रेन को चलाना शुरू कर दिया है। श्री लंका के कोलंबो फोर्ट रेलवे स्टेशन से पुलथीसी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी में इसका रैक निर्मित किया गया है। आईसीएफ ऐसे छह डेमू रैक का निर्माण करेगा जिसके पांच डिब्बों में 78 कोच रहेंगे। भारत श्रीलंका आर्थिक समझौता के तहत RITES और ICF द्वारा संयुक्त रूप से इसका निर्माण किया जा रहा है।

बता दें कि हाल के वर्षो में भारत द्वारा निर्मित मेट्रो और ट्रेनों की लगातार विदेशों में भी मांग बढ़ रही है। यह “मेक इन इंडिया” की पहल से ही संभव हो पाया है। इसके कारण ही हाल ही में भारत द्वारा निर्मित एडवांस ट्रेन ऑस्ट्रेलिया में दौड़ रही है। पहले हम विदेशों से इंपोर्ट कर रहे थे लेकिन अब हम विदेशों को एक्सपोर्ट कर रहे है।

जानकारी दे दें कि भारत द्वारा निर्मित आधुनिक मेट्रो ट्रेन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दौड़ रही है। पहली बार सिडनी में ड्राइवर लेस ट्रेन खुली है। सिडनी मेट्रो के लिए सभी 22 ट्रेनें भारतीय कंपनी एल्सटॉम एसए ने अरेंज करवाई थी। इन्हे आंध्रप्रदेश के श्री सिटी में असेम्बल की गयी थी। ये ट्रेनें पूर्ण रूप से स्वचालित है। इन ट्रेनों में एलईडी लाइट, सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएँ है।

आपको बता दें कि “मेक इन इंडिया” के अनुसार निर्मित अत्याधुनिक ट्रेन 18 को वन्दे भारत एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। यह ट्रेन विदेशों में बहुत लोकप्रिय है। कई देश इस ट्रेन को खरीदना चाहते है। इस ट्रेन को फरवरी में पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन नयी दिल्ली से वाराणसी के लिए चलती है।