देश में लोकसभा चुनाव में अभी कुछ समय बाकी परन्तु अभी से सभी राजनैतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका हैं। इसी आरोप प्रत्यारोप के दौर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने देश भक्ति की एक नई परिभाषा दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर हेंडल के माध्यम से एक ट्वीट किया जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों के लिए उनका मानना हैं कि वे देशभक्त नहीं हो सकते हैं और एक देशभक्त कभी मोदी समर्थक नहीं हो सकते हैं। यह बात यही नहीं रुकी उन्होंने मोदी समर्थको को देश से बाहर से चले जाने को भी कहा।
केजरीवाल जी ने मोदी सरकार पर दिल्ली में स्कूलों के निर्माण को रोकने का भी आरोप लगाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार से 4 वर्ष के संघर्ष के बाद वे इन स्कूलों में 11,000 कक्षाओं के निर्माण को शुरू करने में सक्षम हुए हैं।
अरविन्द केजरीवाल जी ने जनता से आग्रह किया कि अगर वे अपने बच्चों से प्यार करते हैं तो आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी जी वोट न देकर आम आदमी पार्टी को वोट दे।
2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सांसद को नहीं जीता पाने वाली केजरीवाल सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं।