भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कल जी 7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे थे। फ्रांस पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुलाकात की थी। जानकारी दे दें कि जी 7 समूह विश्व के सात विकसित देशो का समूह है। इस समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश शामिल है। ये सभी देश विश्व की अर्थव्यवस्था की चाल और रफ्तार का दिशा-निर्देश तय करते हैं। इन देशों ने विश्व की 40 प्रतिशत जीडीपी पर कब्ज़ा कर रखा है।
Biarritz, France: Prime Minister Narendra Modi received by France President Emmanuel Macron on his arrival at Hôtel du Palais, where #G7Summit will be held tomorrow. pic.twitter.com/fKNNKVKOFm
— ANI (@ANI) August 25, 2019
ग़ौरतलब है कि जी-7 देशों के समूह का भारत हिस्सा नहीं है और भारत का इस सम्मेलन में हिस्सा लेना विश्व में भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाता है। इस सम्मेलन में भारत को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के विशेष निमंत्रण पर बुलाया गया है। भारत के साथ कुछ देश और भी है जिन्हे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने आमंत्रित किया है। ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, सेनेगल और रवांडा जैसे देशों को भी भारत के साथ आमंत्रित किया गया है।
भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार फ्रांस द्वारा दिया गया यह निमंत्रण विश्व में बढ़ती भारत की पहचान को दर्शाता है। यह आमंत्रण भारत और फ्रांस के बीच बढ़ते मधुर और प्रगाढ़ संबंधों को भी दर्शाता है।
इस पूरे सम्मेलन में सबकी नजर ट्रम्प और मोदी की मुलाकात पर रही। फ्रांस के बियारित्ज शहर में पीएम मोदी ने अमेरिका और फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान कश्मीर सहित कई मुद्दों पर मोदी ने एक बार फिर कहा की ये मसला भर और पाकिस्तान का है और किसी तीसरे देश को इसमें इंटर फेयर नहीं करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने आज जी 7 सम्मलेन में जैव विविधता, जलवायु और डिजिटल ट्रॉन्सफार्मिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजित होने वाली विशेष चर्चा में भी हिस्सा लिया।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi during bilateral meeting with US President Donald Trump at #G7Summit says,"All issues between India & Pakistan are bilateral in nature, that is why we don't bother any other country regarding them." pic.twitter.com/H4q0K7ojZT
— ANI (@ANI) August 26, 2019
ट्रम्प के साथ पीएम मोदी की मुलाक़ात बड़ी ख़ास रही इस दौरान दोनों नेताओं के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी। मजाकिया माहौल में पीएम मोदी ने कश्मीर सहित कई मुद्दों पर भारत का पक्ष रखा।
#WATCH France: US President Donald Trump jokes with Prime Minister Narendra Modi during the bilateral meeting on the sidelines of #G7Summit. Trump says, "He (PM Modi) actually speaks very good English, he just doesn't want to talk" pic.twitter.com/ee66jWb1GQ
— ANI (@ANI) August 26, 2019