दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ा दाव चल दिया है। दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने अवैध कॉलोनियों को रेग्युलराइज करने के विधेयक को मंजूरी दे दी गई। इसके लिए पीएम-उदय योजना बनाई है।
बता दें कि बुधवार को मोदी कैबिनेट की हुई बैठक में अवैध कॉलोनियों को रेग्युलराइज करने का फैसला लिया गया है। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने वाला विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में ही लाया जाएगा।इस योजना का नाम उदय (प्रधानमंत्री अनधिकृत कॉलोनी आवास अधिकार योजना) दिया गया है।
इस फैसले से दिल्ली के 40 लाख लोगों को फायदा होगा, जो इन 1,797 अवैध कॉलोनियों में बसे हैं। राजनैतिक रूप से यह फैसला बहुत अहम है क्योंकि अगले साल के शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी यह अहम मुद्दा सुलझा कर अपना पलड़ा भारी कर लिया है।
वही दूसरी तरफ केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव शिक्षा और स्वास्थ्य के मसले पर लड़ना चाह रही है, जिसे लेकर उसने काफी काम किया। इसके अलावा 200 किलोवॉट तक बिजली भी मुफ्त कर दी है। अब देखना होगा आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का यह काम चुनाव जीता पता है नहीं।