मोदी सरकार के मंत्री अठावले ने दो टूक कहा “युद्ध से बचना चाहते हो तो पीओके हमें दे दो”

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
मोदी सरकार के मंत्री अठावले ने दो टूक कहा “युद्ध से बचना चाहते हो तो पीओके हमें दे दो”

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि ये पाकिस्तान के हित में रहेगा कि वह अपने कब्जे वाला कश्मीर भारत को दे दें। वह इसलिए kyonki  कई खबरों में यह सामने आया है कि वहां के लोग पाक से खुश नहीं हैं और वे लोग भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं।

अठावले अपने मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे वहां उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक जोशीले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। पाकिस्तान इसे पचा नहीं पा रहा और उसने कश्मीर मुद्दा उठाने का एक बार फिर असफल प्रयास किया। पाकिस्तान को अब पीओके को हमें दे देना चाहिए और ऐसा करना पाकिस्तान के हित में होगा।'

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने यह कहा कि, 'यदि वह पीओके हमें सौंप देते हैं तो हम वहां कई उद्योग लगाएंगे। हम पाकिस्तान की व्यापार में मदद करेंगे और गरीबी एवं बेरोजगारी से लड़ने में भी सहयोग करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि पीओके में लोग नाखुश हैं और वे भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं

अठावले ने आगे कहा कि युद्ध उन्माद फैलाने में पाकिस्तान को नहीं शामिल होना चाहिए और न ही गीदड़ भभकियां देनी चाहिए। अठावले की पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी या नहीं इस पर उन्होंने कहा कि वे 90 में से 10 सीटों पर लड़ेंगे।

हरियाणा में उनकी पार्टी बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारेगी इस प्रश्न पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कहा, 'हम कांग्रेस के खिलाफ लड़ेंगे।

GO TOP