POK से आये विस्थापित कश्मीरी परिवारों के लिए मोदी सरकार ने की बड़ी घोषणा

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
POK से आये विस्थापित कश्मीरी परिवारों के लिए मोदी सरकार ने की बड़ी घोषणा

दीवाली (Diwali 2019) का त्यौहार आने से पहले मोदी सरकार ने तोहफे बाटने का दौर शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) को बड़ा तोहफा दिया गया और अब खबर है की विस्थापित कश्मीरी परिवार, जो PoK से कश्‍मीर (Kashmir) आए हैं को भी सरकार बम्पर तोहफा देने वाली है।

सरकार की तरफ से पहले घोषणा की गई कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाया जा रहा है।  इसके बाद मोदी सरकार ने वैसे विस्थापित कश्मीरी परिवार को जो PoK से कश्‍मीरआ गए थे और उसके बाद कश्मीर क्षेत्र से बाहर बस गए थे, को भी बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।

मोदी सरकार की तरफ से हर विस्थापित कश्मीरी परिवार को साढ़े 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है। बता दें की मोदी सरकार के इस निर्णय से लगभग 5300 विस्थापित परिवारों को लाभ प्राप्त होगा।

ग़ौरतलब है की ये विस्थापित कश्मीरी परिवार कश्मीर से बाहर वाले हिस्से में बस गए थे।  बंटवारे के हो जाने के बाद ये सभी 5300 परिवार पाक अधिकृत कश्‍मीर से भारतीय कश्मीर वाले क्षेत्र में आ गए थे और कश्मीर से बाहर बसे हुए थे। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में विस्थापित कश्मीरी परिवारों के लिए पुनर्वास पैकेज की घोषणा की थी। इन घोषणाओं का फायदा अब इन परिवारों को मिलने वाला है।

GO TOP