ओडिशा में बीजू जनता दल के विधायक देबाशीष समनतरे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे देबाशीष हाल ही में एक अंतिम संस्कार में गए थे जंहा धक्का मुक्की की घटना हुई थी जिस पर विधायक ने माफ़ी भी मांगी थी। आइये जानते क्या है पूरा मामला? देबाशीष समनतरे पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान मनोज कुमार बेहरा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे।
शहीद जवान मनोज कुमार बेहरा के अंतिम संस्कार में विधायक देबाशीष समनतरे के साथ रिश्तेदार एवं आसपास के लोग भी शामिल हुए थे। भीड़ ज्यादा होने के वजह से विधायक से किसी व्यक्ति के साथ धक्का मुक्की हुई थी जिसके कारण वह व्यक्ति शहीद के ताबूत के निकट जा कर गिर गया था। बाद में मालूम चला कि वो व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि शहीद जवान मनोज कुमार बेहरा जी का रिश्तेदार था।
विधायक से हुई इस धक्का मुक्की का वीडियो उनकी माफ़ी मांगने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका था। जिस पर विधायक ने वहां उपस्थित संवाददाताओं से कहा, मैं इस घटना के लिए माफ़ी मांगता हूँ। मैंने यह जबरदस्ती नहीं किया। दरअसल अंतिम यात्रा में बहुत भीड़ थी और मैं वहां अनुशासन बहाल करने गया था। इसी कारण धक्का मुक्की होने लगी।
The insensitivity and inhumanity with which BJD MLA Debashish Samantaray treats the kin of braveheart Manoj Behera who made supreme sacrifice for the nation will make any patriot's blood boil. This deep-rooted arrogance and feudalistic mindset is what BJD is all about. SHAMEFUL! pic.twitter.com/dlvoSSU4oD
— Niranjan Patnaik (@NPatnaikOdisha) February 19, 2019
बीजू जनता दल के विधायक देबाशीष समनतरे द्वारा की गई धक्का मुक्की की घटना को कैमरे में कैद कर किसी ने माफ़ी मांगने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। उनकी इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाते हुए विरोध दर्ज किया।
Shameless leader Debashish samantaray... 😠😠😠😠😠 https://t.co/wuLV9RHpnI
— @binayjenaINC (@BinayJenaINC) February 19, 2019
Odisha MLA Debashish Samantaray manhandling a relative of CRPF jawan martyred in Pulwama attack. We want strong action against him. pic.twitter.com/OTflyvHnbU
— Bikash Mishra (@Bikash_BDK) February 19, 2019
Debashish Samantaray an MLA with BJD has been so drunk on power that he pushed the uncle of the martyr by the neck in presence of the martyrs coffin. What happened to his patriotic feeling that the whole country is feeling? pic.twitter.com/l33zw7zCAb
— Brahma Sahu (@BrahmaSahu) February 19, 2019