पिछले साल अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, ज़ी5 और ATL बालाजी जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग साइट ने कई सारे वेब सीरीज रिलीज़ किये थे। जैसे इनसाइड ऐज, सेक्रेड गेम्स, मिर्ज़ापुर आदि। जिनमे सैक्रेड गेम्स और मिर्जापुर जैसे सीरीज को दर्शकों  पसंद भी किया था। इसीलिए अब इन सीरीज के दूसरे सरगर्मियां भी तेज हो गयी है। अब सिर्फ सैक्रेड गेम्स ही ऐसी वेब सीरीज नहीं है, जिसके दूसरे पार्ट का दर्शकों को इंतजार है बल्कि मिर्जापुर के पहले पार्ट ने भी इतना सस्पेंस बढ़ा दिया है कि अगले पार्ट में क्या होगा यह हर कोई जानना चाहता है।

इस वेब सीरीज की दमदार कहानी और स्टारकास्ट ने लोगों के दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी। बता दे इसका दूसरा सीजन जल्दी ही रिलीज़ होने वाला है। जी हां अमेज़न प्राइम वीडियोज ने हाल ही में इसके दूसरे सीजन का टीज़र जारी किया है। इस टीजर को ज़बरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ रिलीज़ किया और इसमें पहले सीजन के कुछ सीन्स प्ले होते दिखाई दे रहे है।

इस वीडियो को रिलीज़ करते हुए कैप्शन दिया गया है “मिर्ज़ापुर सीजन 2 जल्द आ रहा है... बजेगा पूरा बैंड“ । ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमेजॉन प्राइम वीडियो सीरिज़ मिर्जापुर के पहले सीजन के प्रीमियर के दो महीने के भीतर इसके दूसरे सीजन की घोषणा कर दी गयी है। बता दे दूसरे सीजन में मिर्जापुर की हिंसक दुनिया की कहानी को दर्शाया जाएगा, जो सत्ता के लालच में, लोगों को बदल देती है। इसके दूसरे सीजन में देखना होगा गुड्डू पंडित किस तरह से कालीन भैया से बदला लेता है। कहा जा रहा है की इसके पहले सीजन के मुकाबले दूसरे सीजन में ज्यादा एक्शन, ट्विस्ट एंड टर्न होंगे। मेकर्स इसको पहले सीजन से बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे है।

इसके पहले सीजन में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग से खूब तारीफ बटोरी थी। इसके अलावा गुड्डू पंडित और मुन्ना त्रिपाठी के रोल को काफी पसंद किया गया था। हालाँकि अभी तक दूसरे सीजन की रिलीज़ डेट की पुष्टि नहीं की गई है।