नागरिकता संशोधन बिल पर राजधानी दिल्ली में रविवार शाम जामिया नगर और आसपास के इलाके में विद्रोहियों द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने चार बसों में आग लगा दी साथ ही साथ कई दूसरी गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने हिंसक विद्रोहियों को बल पूर्वक खदेड़ना शुरू किया पर दिल्ली की सत्ता सम्हाल रहे नेताओं को शायद शांत दिल्ली पसंद नहीं आती है इसीलिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस को लेकर ही अफवाह फैलाई की दिल्ली पुलिस के जवानों ने ही बसों में आग लगाई है।
एक ट्वीट में कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस खुद ही बसों में आग लगा रही थी। एक वीडियो भी शेयर करते हुए मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया की दरअसल पुलिस खुद बसों में आग लगा रही थी।
ये फ़ोटो देखिए.. देखिए कौन लगा रहा है बसों और कारों में आग.. यह फ़ोटो सबसे बड़ा सबूत है बीजेपी की घटिया राजनीति का... इसका कुछ जवाब देंगे बीजेपी के नेता .. pic.twitter.com/8HvHC8epwn
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019
चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है. AAP किसी भी तरह की हिंसा के ख़िलाफ़ है. ये बीजेपी की घटिया राजनीति है. इस वीडियो में ख़ुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है. https://t.co/IoMfSpPyYD
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019
बता दें की इस तस्वीर और वीडियो के साथ बताई गई मनीष सिसोदिया की कहानी बिलकुल झूठी थी और जिस बस को दिल्ली पुलिस द्वारा जलाये जाने की अफवाह वे फैला रहे थे वो बस दरअसल यार्ड में अभी भी सुरक्षित मौजूद है।
इस बात की जानकारी इंडिया टूडे ग्रुप के पत्रकार राहुल कँवल ने एक ट्वीट करते हुए दी है। उन्होंने इस बाबत किये अपने ट्वीट में मनीष सिसोदिया के अफवाह वाले ट्वीट का स्क्रीन शॉट और यार्ड में कड़ी उस बस की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि "मनीष सिसोदिया जैसे लोग क्या ट्वीट करते हैं इस बारे में सावधान रहें। उन्होंने दिल्ली के डीएम पर आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी आग लगा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने जिस बस में कथित तौर पर आग लगाई है, वह यार्ड में सुरक्षित है। स्थिति पहले से ही अस्थिर है। नेताओं को फर्जी खबर नहीं फैलानी चाहिए।"
Folks like @msisodia need to be careful about what they tweet. Delhi’s Dy CM alleged Delhi Police officials were setting buses on fire. The bus which Delhi Police supposedly set on fire is safe in the yard. Situation is already volatile. Netas shouldn’t be spreading fake news. pic.twitter.com/uDR8vJHCbO
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) December 16, 2019