मणिशंकर अय्यर के फिर बिगड़े बोल, इशारों इशारों में पीएम मोदी को कह दिया हत्यारा

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
मणिशंकर अय्यर के फिर बिगड़े बोल, इशारों इशारों में पीएम मोदी को कह दिया हत्यारा

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को उनके विवादित बयानों की वजह से पहचाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके कई बयान बड़े आपत्तिजनक थे और इन बयानों का भाजपा ने चुनाव प्रचार में भी खूब इस्तेमाल किया था। मंगलवार को एक बार फिर से मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयान दिया है।

दरअसल नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं का समर्थन करने अय्यर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित भी किया और इशारों इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'हत्यारा' भी कह दिया।

इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'जो मैं आपके लिए कर सकता हूँ वो मैं करने को तैयार हूँ। मैं ये वादा करता हूँ, आप सबके सामने वादा करता हूँ, जो कुछ सहारा भी आप मुझ से चाहते हैं.. मैं हम नहीं कह रहा हूँ, मैं.. मैं कह रहा हूँ। मुझ से चाहते हो, वो मैं देने को तैयार हूँ और जो भी कुर्बानियां देनी हों, उसमें मैं भी शामिल होने को तैयार हूँ। अब देखें कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का?'

बहरहाल बता दें की इस बयान में उन्होंने कही भी किसी का नाम नहीं लिया है पर उन्होंने इशारों इशारों में मोदी पर ही निशाना साधा है ये सबको समझने में देर नहीं लगी। इसी कारण उनका विरोध भी होने लगा है। दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए अय्यर पर निशाना साधा।  उन्होंने इस बाबत किये गए अपने ट्वीट में कहा की "मणिशंकर अय्यर खुलेआम मोदी जी को "क़ातिल" बोल रहा हैं और मुस्लिम भीड़ तालियां बजा रही हैं। ये नंगा नाच दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहा हैं।"

मणिशंकर अय्यर के इस विवादित बयान पर बीजेपी कर्नाटक ने भी व्यंगात्मक हमला किया और इस बाबत किये गए एक ट्वीट में लिखा, 'भारत में पाकिस्तान के आधिकारिक प्रतिनिधि मणिशंकर अय्यर दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने ब्रह्मास्त्र को उतार दिया है।'

बता दें की शाहीन बाग़  अपने सम्बोधन में पूर्व सासंद मणिशंकर अय्यर ने आगे कहा, 'सरकार वास्तविक मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए CAA और NRC को लेकर आई है, क्योंकि वह अर्थव्यवस्था की हालत को सुधारने में विफल रही है. लेकिन शाहीन बाग की साहसी महिलाओं ने उन्हें बताया है कि वे अब लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती हैं। आपने कहा है कि आपको किसी राजनेता की जरूरत नहीं है। आप पिछले तीस दिनों से यहां बैठी हैं, घर और चूल्हा पीछे छोड़ कर, आप साहसी हैं।'

GO TOP