बिहार भाजपा के मुखर नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से किया है। किम जोंग के अलावा उन्होंने ममता की तुलना राक्षसी पूतना से भी की है। गिरिराज सिंह अक्सर अपने हार्डकोर बयानों के लिए मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। मोदी विरोधियों को पाकिस्तान भेज देने वाले उनके बयान भी खूब चर्चित रहे थे और अब ममता पर दिया उनका बयान खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के द्वारा सीएम ममता बनर्जी को आज के जमाने की झांसी की रानी बताया गया है और इसी मसले पर गिरिराज सिंह से जब संवाददाताओं द्वारा सवाल किये गए तो इन्हीं सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज ने ममता की तुलना पूतना और किम जोंग से कर दी।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'शायद झांसी की रानी के नाम पर ये गाली है। ये पूतना हो सकती हैं, झांसी की रानी नहीं बन सकती हैं। जो पूरे बंगाल को तबाह करके रखी हैं, ये किम जोंग बन सकती हैं। जो लोगों को उनके खिलाफ बोलने पर उनकी हत्या कर सकती हैं, ये झांसी की रानी और पद्मावत बनने की ताकत नहीं हैं। जो रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को समर्थन दे और भारत को तोड़ने की बात करे, हिंदू को निकालने की बात करे, झांसी की रानी नहीं हो सकती। झांसी की रानी ने हिंदुस्तान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी ये हिंदुस्तान को तोड़ने की लड़ाई लड़ रही हैं।'