पुलवामा में हुए आंतकी हमले में हमारे करीब 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। इसकी वजह से पूरा देश आक्रोश में और ग़मगीन भी है। वहीं विनोद दुआ की बेटी कॉमेडियन मल्ल‍िका दुआ ने पुलवामा को लेकर एक बेतुका बयान दिया है। मल्लिका दुआ अपनी हरकतों और बयानों के कारण अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में मल्लिका ने सीआरपीएफ के जवानों को लेकर कह दिया की लोग तो रोज मरते है।

मल्लिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे मल्लिका कह रही है- लोग कह रहे है की हमारे लोग शहीद हो गए है आप नार्मल लाइफ कैसे जी रहे है। ऐसा लोग मुझे नहीं बल्कि एक दूसरे को बोल रहे है। इस बारे में लोग प्रोटेस्ट करते दिख रहे है। में उनसे पूछना चाहती है रोज लोग भुखमरी, बेरोजगारी, डिप्रेशन और कई सारी परेशानियों से मर रहे है। ऐसा हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग मर रहे है। तब क्या आप अपनी जिंदगी रोक देते है क्या ? क्या रोज शौक मनाना ही हमारा काम है। यह सब बाते नॉनसेंस और बकवास है।

इतना ही नहीं मल्लिका ने भारतीय जवानों के बलिदान पर गुस्साए लोगों को धमकी देते हुए कहा:

“जो लोग फेसबुक पर लिख रहे है हम जंग छेड़ेंगे, उनकी औकात ही क्या है। तुम फ़ोन कर के एक पिज़्ज़ा आर्डर नहीं कर सकते, तुम जंग क्या लड़ोगे।” इसके अलावा मल्लिका ने और बहुत कुछ कहा है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोगो ने उनकी ट्रॉल्लिंग शुरु कर दी और उनका मज़ाक उड़ना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर मल्लिका दुआ के बयान का जमकर विरोध हुआ है। एक यूजर ने लिखा है, "तेरा बाप-भाई अगर आर्मी में होता तो ऐसे ही बोलती क्या?" इसके अलावा भी कई सारे लोगो ने अपना गुस्सा निकाला।