पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना में संदिग्ध परिस्थियों में हिंदू लड़की नमृता चंदानी की मौत हो गयी थी अब इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नमृता के शरीर और कपड़ों पर पुरुष का डीएनए मिला है।
इस खुलासे के बाद से मामले में नया मोड़ आ गया है। अभी तक कॉलेज प्रशासन यह कह रहा था कि नमृता की मौत आत्महत्या है पर फॉरेंसिक लैब से आई ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दूसरी ओर इशारा कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लरकाना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मसूद बंगश ने नमृता चंदानी की डीएनए रिपोर्ट का खुलासा करते हुए कहा कि रिपोर्ट में नमृता के शरीर और कपड़ों पर पुरुष के डीएनए सैंपल मिले हैं। अब इसे कोर्ट के सामने भी पेश किया जाएगा। जामशोरो की फॉरेंसिक लैब से ये रिपोर्ट जारी की गई है।
जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को पुलिस ने नमृता के कपड़ों पर लगा खून का सैंपल जामशोरो फॉरेंसिक लैब में भेज दिया था। इसकी रिपोर्ट उन्हें लगभग डेढ़ महीने बाद सोमवार (अक्टूबर 28, 2019) को मिली और इस मामले में नया खुलासा हुआ।
जानकारी दें दे कि पाकिस्तान के लरकाना के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज में अंतिम वर्ष की बीडीएस छात्रा नमृता चंदानी की अचानक मौत हो गयी। सिंध पुलिस ने इस मामले के तूल पकड़ने के बाद 32 लोगों को हिरासत में ले लिया था। इसमें मेडिकल छात्रा के क्लास के 2 साथी मेहरान अबरो औऱ अली शान मेमन का नाम भी शामिल था। पुलिस ने नमृता के फोन की डिटेल्स खँगालने के बाद ही इन दोनों को गिरफ्तार किया था।