राहुल गांधी अक्सर अपने भाषणों में ‘‘चौकीदार चोर है’’ कहते हुए नजर आते है।राहुल गाँधी यह राफेल लड़ाकू विमान सौदे में हुए अनियमितता ,पक्षपात की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘चौकीदार चोर है’’ कहते है।उनके अधिकांश भाषणों में इस शब्द का इस्तेमाल जरूर होता फिर चाहे वह किसी भी राज्य में भाषण क्यों न दे रहे हो हालांकि बीजेपी सरकार ने राहुल गाँधी द्वारा लगाए गए इस आरोप को नकार दिया है।

लेकिन यह शब्द अब सुरक्षा गार्ड संघ को किसी अपमान से कम नहीं लग रहे है।इसके लिए संघ ने कांग्रेस अध्यक्ष के विरुद्ध मुंबई पुलिस से शिकायत की है और इस मामले को दर्ज करने को कहा है।यह सारी जानकारी खुद मुम्बई पुलिस के अधिकारी ने दी साथ ही यह भी बताया की सोमवार के दिन महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक यूनियन बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस थाने में शिकायत दी थी जो की दर्ज कर ली गयी है।यह भी दावा किया गया की इस प्रकार की टिप्पणी द्वारा सुरक्षा गार्डों का ‘‘अपमान’’ हुआ है।

पुलिस ने यह भी बताया की संघ ने यह भी दावा किया है की इस महीने यहाँ एमएमआरडीए मैदान में आयोजित हुई अपनी रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखे वार करते हुए अपने भाषण में ‘‘चौकीदार चोर है’’ का उपयोग किया था।इस विषय पर यूनियन के अध्यक्ष संदीप घुगे ने बोला है की राहुल गाँधी के विरुद्ध पुलिस को आपराधिक शिकायत लेनी चाहिए ताकि "सुरक्षा गार्डों को अपमानित करने वाले इस तरह के नारों पर रोक लगे."

अब देखना यह है की राहुल गाँधी के ये प्रिय शब्द प्रधानमंत्री मोदी के स्थान पर कहीं  उनके लिए ही भारी न पड़ जाये।