कुछ दिन पहले ही कार्तिक आर्यन और कृति सैनॉन की आने वाली फिल्म “लुक्का छुप्पी” का ट्रेलर का रिलीज़ किया गया था।  जिसे लोग ने बहुत पसंद किया और लोग अब इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ट्रेलर देख के ऐसा लग रहा है की इसके गाने भी जबर्दस्त होंगे।ट्रेलर देख फैंस को यह तो पता चल गया था की इस मूवी में दो पुराने गानों को रीमेक लाया जा रहा है जिसमे पहला गाना है 'पोस्टर लागवा दो' है और दूसरा 'कोका कोला तू' दोनों पुराने गाने है ।

आज इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'पोस्टर लागवा दो' को जारी कर दिया है। यह गाना मूल रूप से साल 1997 में आई अक्षय कुमार की मूवी 'अफलातून’ का एक सुपरहिट गाना था जिसे इस फिल्म में रीमिक्स किया गया है। इस गाने के नए वर्जन में मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने अपनी आवाज़ दी है। इसके पहले मीका सिंह ने रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिम्बा ‘ मूवी का सुपरहिट गाना “आँख मारे” में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके हैं, जो साल 2018 का ब्लॉकबस्टर सांग साबित हुआ।

'ये खबर छपवा दो अखबार में' के ओरिजिनल वर्जन में अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर नजर आए थे। जो उस जमाने का एक सुपरहिट सांग था। अब इसके न्यू वर्जन में कार्तिक आर्यन और कृति सैनॉन डांस करते नज़र आ रहे है। खास बात यह है की इस गाने में कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह के गाने ‘खली बली’ की स्टेप भी करते नज़र आ रहे है। इस गाने में कार्तिक और कृति की केमेस्ट्री काफी मजेदार लग रही है और गाने का म्यूजिक भी ज़बरदस्त है।  यूट्यूब पर जारी किये गए इसके वीडियो को फैंस की अच्छी तारीफ,मिल रही है।

इसके अलावा इस गाने में पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी ठुमके लगाते नज़र आ रहे है। देखना होगा की अब इस गाने के अलावा मूवी में कौन कौन से नए गाने आते है। लुक्का छुप्पी का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह मूवी 1 मार्च 2019 को रिलीज़ होने वाली है, ठीक इसी दिन शुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की मूवी ‘सोनचिरैया ‘ भी रिलीज़ हो रही है।