कांग्रेस पार्टी के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की फ़िराक में लगे हुए है लेकिन उन्हें हर जगह मुंह की खानी पड़ रही है।अब कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना द्वारा ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मीम ट्वीट किया गया है और इसके साथ ही उनके समर्थको को उन्होंने मुर्ख भी कह दिया।जैसे ही यह पोस्ट ट्विटर पर आया यूजर्स ने उन्हें लताड़ दिया।
बता दे की स्पंदना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबियों में से एक है।इससे पहले भी स्पंदना पीएम मोदी के लिए अभद्र पूर्ण शब्द बोल चुकी है।जानकारी दे दे की पोस्ट में स्पंदना ने मोदी की फोटो शेयर की है।साथ ही लिखा है कि क्या आप जानते हैं? एक मोदी समर्थक इन तीन में से वैसे ही मूर्ख है, जैसे कि बाकी दो।
My favourite! Aren’t they adorable? 😂 pic.twitter.com/YZ52s48Y9o
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 13, 2019
इस पर यूजर्स की प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार है जिसमे एक यूजर ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 32% वोट प्राप्त हुए थे।उन सभी मतदाताओं को आपने मुर्ख कहा है । एक अन्य यूजर ने लिखा की - ''क्या आप जानती हैं कि उन दो में से एक काम में इतना कमजोर है कि वो आईटी सेल का प्रमुख बन सकता है।''
इतना ही नहीं एक दूसरे यूजर ने कांग्रेस अध्यक्ष की फोटो के साथ साथ पोस्ट कर कहा की - ''क्या आप जानती हैं कि राहुल गांधी के तीन में से तीनों समर्थक उतने ही मूर्ख हैं, जितने कि वे खुद।'कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख पहले भी इस तरह के विवाद में फस चुकी है।
दिव्या जी
— Abhishek Singh (@Asingh____) March 14, 2019
चाणक्य ने कहाँ हैं कि व्यक्ति विशेष से दुश्मनी करो सही हैं अगर पुरी जाति से करोगे तो सत्यानाश निश्चित हैं |
फैसला तो आपने कर लिया |#Election2019 #Elections2019